रुड़की: फेसबुक पर दोस्ती और मोहब्बत के मामले नए नहीं हैं. ताजा घटनाक्रम हरिद्वार जिले के रुड़की शहर का है. यहां सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक को एक महिला से फेसबुक के जरिए शुरू हुई बातचीत के दौरान प्यार हो जाता है और बात शादी तक पहुंच जाती है. युवक की उम्र करीब 19 साल है. 6 महीने से वो एक महिला से फेसबुक पर बात कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि रुड़की के युवक की 6 महीने पहले ही फेसबुक पर मुंबई निवासी एक महिला से दोस्ती हुई थी. कुछ समय तक फेसबुक पर महिला और युवक के बीच बातचीत चलती रही. बाद में दोनों में फोन नंबर एक्चेंज किए. इसके बाद व्हाट्सएप और कॉल पर भी महिला और युवक के बीच बातचीत होती रही. दोनों के बीच ये बातचीत प्यार में बदल गई. इस दौरान युवक ने अपना घर का पता आदि भी महिला को बता दिया.
पढ़ें- देहरादून के रानीपोखरी में सामूहिक हत्याकांड, तीन बच्चों पत्नी और मां समेत 5 की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
यहां तक तो फिर भी सब नॉर्मल था लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आ गया जब रविवार (28 अगस्त) की रात महिला अपनी एक बच्ची के साथ मुंबई से रुड़की पहुंच गई और सीधे युवक के घर आ गई. महिला को अचानक से घर पर देख युवक व उसके परिवार के लोग घबरा गए. महिला ने बताया कि वो युवक से प्यार करती है और उसके साथ ही पत्नी बनकर रहेगी. वह अपना घर छोड़कर आ गई है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली रुड़की पुलिस से की. पुलिस महिला, उसकी बच्ची और युवक को कोतवाली ले आई. पुलिस ने युवक के परिजनों व महिला को समझाया. इसके बाद पुलिस ने महिला के परिजनों से मुंबई में संपर्क साधा है. हालांकि, युवक और महिला दोनों एक साथ रहने की बात कर रहे हैं लेकिन परिजन इस बात को लेकर तैयार नहीं है, परिजनों का कहना है कि महिला शादीशुदा है और उम्र में भी काफी बड़ी है.