ETV Bharat / state

Haridwar Extortion: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कारोबारी के बेटे से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी - Extortion from the son of Haridwar businessman

हरिद्वार के सरिया सीमेंट कारोबारी के बेटे से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बताया गया कि सरिया सीमेंट कारोबारी के बेटे से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई.

Etv Bharat
हरिद्वार में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 9:36 PM IST

हरिद्वार: जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के नाम पर रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुनील राठी के बाद अब कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर हरिद्वार के कारोबारी के बेटे से ₹20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में कई अहम सुराग पुलिस के हाथ भी लगे हैं.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में सरिया एवं सीमेंट का कारोबार करने वाले संतोष कुमार पेरिवाल ने शुक्रवार को एसएसपी अजय सिंह से मिलकर बताया था कि उनके बेटे शिकवे पेरिवाल की ससुराल मुंबई में है. फिलहाल उनका बेटा अपनी ससुराल गया हुआ है. मुंबई में उसके मोबाइल पर एक शख्स ने कॉल कर खुद को कुख्यात लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 20 लाख की रकम मांगी है. जिससे उनका बेटा घबरा गया है और उसने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया.

पढे़ं- Smack Smuggler Arrested: पुलिस ने दस-दस हजार रुपए के दो इनामी तस्करों को किया अरेस्ट

उन्होंने बताया बेटे के मोबाइल पर मैसेज भी भेजे गए हैं. जिसमें रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी दी गई है. युवक ने अपने पिता को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इस मामले में एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है. शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पढे़ं- Dehradun: शराब के नशे में टंकी पर 'वीरू' की नौटंकी, पुलिस ने हिरासत में लिया

हरिद्वार: जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के नाम पर रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुनील राठी के बाद अब कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर हरिद्वार के कारोबारी के बेटे से ₹20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में कई अहम सुराग पुलिस के हाथ भी लगे हैं.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में सरिया एवं सीमेंट का कारोबार करने वाले संतोष कुमार पेरिवाल ने शुक्रवार को एसएसपी अजय सिंह से मिलकर बताया था कि उनके बेटे शिकवे पेरिवाल की ससुराल मुंबई में है. फिलहाल उनका बेटा अपनी ससुराल गया हुआ है. मुंबई में उसके मोबाइल पर एक शख्स ने कॉल कर खुद को कुख्यात लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 20 लाख की रकम मांगी है. जिससे उनका बेटा घबरा गया है और उसने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया.

पढे़ं- Smack Smuggler Arrested: पुलिस ने दस-दस हजार रुपए के दो इनामी तस्करों को किया अरेस्ट

उन्होंने बताया बेटे के मोबाइल पर मैसेज भी भेजे गए हैं. जिसमें रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी दी गई है. युवक ने अपने पिता को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इस मामले में एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है. शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पढे़ं- Dehradun: शराब के नशे में टंकी पर 'वीरू' की नौटंकी, पुलिस ने हिरासत में लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.