हरिद्वार: कोरोना संकट के बीच जिले में शराब माफियाओं द्वारा अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने गांव दिनारपुर स्थित पथरी नाले इलाके में छापेमारी की है. इस दौरान आबकारी विभाग को तीन ड्रम में करीब 700 किलो लहन और शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ है. जिसके बाद विभाग ने 700 किलो लहन और शराब बनाने वाले उपकरण को मौके पर ही नष्ट कर दिया. हालांकि छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनाने वाले फरार हो गए, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.
पढ़ें: भाजपा नेता व टिक-टॉक स्टार ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, वायरल वीडियो
मामले में आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया की मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है. शराब माफियाओं के भागने के बाद इलाके में पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.