हरिद्वार: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंच चुके हैं. हरिद्वार की पंचदीप पार्किंग में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जेपी नड्डा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. ईटीवी भारत ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे लोगों से बात की. इस दौरान लोगों ने हैरान कर देने वाले जबाब दिए हैं.
ईटीवी भारत ने रैली में आए लोगों से पूछा कि वह आज के कार्यक्रम में किसको सुनने आए हैं और रैली में आज कौन आ रहा है ? इसपर लोगों ने बताया कि वो यहां पर पीएम मोदी को सुनने आए हैं. दरअसल, जो लोग जेपी नड्डा की रैली के लिए इकट्ठे हुए हैं, उनको यही पता नहीं है कि आखिर यहां कौन आ रहा है? उनको सिर्फ इतना पता है कि यहां उनको मदन कौशिक ने बुलाया है और उनकी ही यहां पर रैली है. कुछ समर्थकों को तो ये भी पता है कि यहां मुख्यमंत्री आ रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री कौन हैं ये नहीं पता है.
पढ़ें- हरिद्वार से आज जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा का करेंगे शंखनाद, जनसभा को भी करेंगे संबोधित
बता दें, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं. कुछ ही देर में विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यह यात्रा हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा सीटों में जाएगी. उसके बाद यात्रा गढ़वाल की अन्य विधानसभा सीटों में जाएगी.