हरिद्वार: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर धर्मनगरी का दौरा किया. उन्होंने ऑटो एवं टैक्सी यूनियन के साथ संवाद किया. साथ ही पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक और रोड शो भी किया. वहीं, इन कार्यक्रमों के बाद केजरीवाल हरिद्वार में रह रही अपनी बहन रंजना गुप्ता से मिलने पहुंचे.
वहीं, अरविंद केजरीवाल और उनकी बहन रंजना गुप्ता की मुलाकात को लेकर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. इस दौरान जब हमने पूछा कि केजरीवाल आज हरिद्वार पर दौरे पर हैं, जहां उन्होंने उत्तराखंड को मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की तीसरी गारंटी दी है. इसके जवाब में रंजना ने कहा कि जिस तरह से केजरीवाल ने दिल्ली की जनता की सेवा की है, उसी तरह अब उत्तराखंड में भी वह श्रवण कुमार बनकर कार्य करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: मैं आपसे रिश्ता बनाने आया हूं, आपका भाई बनने आया हूं: अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने आज हरिद्वार से मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की है. जिस तरह से केजरीवाल दिल्ली मॉडल को उत्तराखंड में लाना चाहते हैं. निश्चित तौर पर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी आगामी चुनाव में करिश्मा और उत्तराखंड की जनता की सेवा करेगी.