हरिद्वार: कनखल थाना (Haridwar Kankhal Police Station) क्षेत्र के जगजीतपुर इलाके (Haridwar Jagjitpur locality) में हाथियों के आने का सिलसिला अमूमन रोज ही देखने को मिलता है. लेकिन सोमवार रात एक सरफिरे लड़के ने सिर्फ हाथियों का वीडियो बनाने के लिए ना केवल अपनी जिंदगी से खिलवाड़ किया, बल्कि वह हाथियों को उकसाता भी वीडियो में नजर आया. गनीमत रही कि हाथी बिना कोई नुकसान पहुंचाए आगे निकल गए.
बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व (Haridwar Rajaji Tiger Reserve) से नीलधारा को पार कर हाथी लगभग रोज ही जगजीतपुर क्षेत्र में लगी गन्ने की फसल को चट करने आते रहते हैं. इस क्षेत्र में हाथी कॉलोनियों से होकर सीधे गन्ने के खेत में निकल जाते हैं और सुबह होने पर वापस जंगल में लौट जाते हैं. लेकिन सोमवार रात शराब ठेके के सामने स्थित कॉलोनी में एक सरफिरा लड़का अपनी जान से ही खिलवाड़ करते हुए दिखाई दिया. साथ ही हाथियों को उकसाता भी दिखा. गनीमत रही कि हाथी बिना कोई नुकसान पहुंचाए आगे निकल गए.
पढ़ें-हरिद्वार के इस इलाके में फिर दिखाई दिया टस्कर हाथी, रहें सावधान
स्थानीय लोगों के अनुसार लड़का हाथियों को देखते ही उनके पीछे शोर करता हुआ भागा, जिसके बाद उसने हाथियों का वीडियो मोबाइल में कैद करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. कुछ देर तक हाथियों के पीछे दौड़ने के बाद जब हाथी एक जगह पर रुके तो युवक डर गया. लेकिन गनीमत रही कि हाथियों ने हमला नहीं किया और अपने रास्ते निकल गए. हाथियों के आने का इलाके में आने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी लगभग रोज ही हाथी इलाके में चहलकदमी करते नजर आते रहे हैं.