हरिद्वार: राजाजी नेशनल पार्क से सटे इलाकों में वन्यजीवों की दस्तक से दहशत मची हुई है. हरिद्वार में लक्सर रोड बुड्ढी माता मंदिर के पास श्रीचंद्र नगर कॉलोनी में रविवार रात को हाथी घुस आया था. हाथी ने कॉलोनी में काफी उत्पात मचाया. हाथी ने कॉलोनी की दो दीवारें भी तोड़ दीं. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं.
श्रीचंद्र नगर कॉलोनी में हाथी की दस्तक के लोग डरे हुए हैं. रविवार रात को जब हाथी कॉलोनी में घुसा तो लोग डर गए थे. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना वन विभाग को दी, लेकिन सूचना मिलने के काफी देर बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची.
पढ़ें- मंगलवार को बंद होंगे भगवान भैरवनाथ के कपाट, बाबा केदार से है ये नाता
इसके बाद लोगों ने ही शोर-शराबा करके जैसे-तैसे हाथी को कॉलोनी से बाहर निकाला. जब हाथी कॉलोनी से बाहर निकला तो तब लोगों की सांस में सांस आई. सभी लोग डरे के मारे घरों में दुबके हुए थे, इसीलिए कोई अप्रिय घटना भी नहीं हुई.