हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल पर इन दिनों विद्युत विभाग की टेढ़ी नजर है. सिडकुल में इन दिनों विद्युत विभाग बिजली बिल के बकायेदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है. इसी के चलते सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल जैसे बड़े बकायेदारों से भी वसूली के लिए अधिकारियों को कह दिया गया है. वहीं, इस मामले में पेंटागन माल प्रबंधन को बकाया बिल जमा करने के लिए विद्युत विभाग ने 3 दिन का समय दिया है.
पेंटागन मॉल पर बिजली बिल के बकाया भुगतान को लेकर विद्युत विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एसके सहगल का कहना है पेंटागन मॉल प्रबंधन को इसके लिए 3 दिन का समय दिया गया है. अगर 3 दिन में बिजली के बिल जमा नहीं किया जाता है तो पेंटागन मॉल की विद्युत सप्लाई को बंद कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पेंटागन मॉल पर 37 लाख 67हजार 833 रुपये की देनदारी है.
पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी की आंधी में टिक पाएगा थर्ड फ्रंट?
वहीं, पेंटागन मॉल को विद्युत विभाग की बकाया रकम का भुगतान तय समय सीमा में करना जरूरी है. पेंटागन मॉल प्रबंधन द्वारा अगर यह रकम समय से जमा नहीं की जाती है तो मॉल में व्यापार करने वाले व्यापारियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा.