ETV Bharat / state

विद्युत विभाग ने घरेलू कनेक्शन के व्यवसायिक इस्तेमाल पर दर्ज किया मुकदमा - roorkee news

विद्युत विभाग की टीम सूचना मिली थी कि बेल्डा क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा मीटर में गड़बड़ी कर घरेलू कनेक्शन का व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है और यहां उपभोक्ता विभाग की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं. ऐसे में विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 5:57 PM IST

रुड़की: विद्युत विभाग की टीम ने रुड़की के बेल्डा गांव क्षेत्र में दो उपभोक्ताओं पर विभाग को गुमराह कर घरेलू कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग करने पर मुकदमा दर्ज किया है. विभागीय टीम को बेल्डा क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा मीटर में गड़बड़ी करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद विभाग के उपखंड अधिकारी अनिता सैनी ने यह कार्रवाई की है.

अनिता सैनी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बिजली के मीटर दूसरे स्थान पर लगाए गए हैं और घरेलू कनेक्शन को व्यवसायिक के तौर पर इस्तेमाल में लिया जा रहा है. जिसके आधार पर उन्होंने बेल्डा और मोंटफोर्ट स्कूल के पास छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सूचना सही मिली और एक जगह घरेलू कनेक्शन को अलग जगह मोंटफोर्ट स्कूल के पास व्यवसायिक कनेक्शन पर इस्तेमाल किया जा रहा था और दूसरी जगह बेल्डा गांव में बिजली बिल बकाया के चलते कनेक्शन काटा गया था और किसी अन्य के नाम से दूसरा कनेक्शन वहां पाया गया.

पढ़ें- हरिद्वार: एक करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

ऐसे में विभागीय टीम ने मौके से बिजली के मीटर और केबल उतार लिये. साथ ही दोनों उपभोक्ताओं के खिलाफ विभागीय संपत्ति के साथ छेड़खानी करने के जुर्म में मुकदमा दर्ज कराया गया. उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच भी कराई जाएगी और इस प्रकरण में अगर किसी विभागीय कर्मचारी की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: विद्युत विभाग की टीम ने रुड़की के बेल्डा गांव क्षेत्र में दो उपभोक्ताओं पर विभाग को गुमराह कर घरेलू कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग करने पर मुकदमा दर्ज किया है. विभागीय टीम को बेल्डा क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा मीटर में गड़बड़ी करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद विभाग के उपखंड अधिकारी अनिता सैनी ने यह कार्रवाई की है.

अनिता सैनी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बिजली के मीटर दूसरे स्थान पर लगाए गए हैं और घरेलू कनेक्शन को व्यवसायिक के तौर पर इस्तेमाल में लिया जा रहा है. जिसके आधार पर उन्होंने बेल्डा और मोंटफोर्ट स्कूल के पास छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सूचना सही मिली और एक जगह घरेलू कनेक्शन को अलग जगह मोंटफोर्ट स्कूल के पास व्यवसायिक कनेक्शन पर इस्तेमाल किया जा रहा था और दूसरी जगह बेल्डा गांव में बिजली बिल बकाया के चलते कनेक्शन काटा गया था और किसी अन्य के नाम से दूसरा कनेक्शन वहां पाया गया.

पढ़ें- हरिद्वार: एक करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

ऐसे में विभागीय टीम ने मौके से बिजली के मीटर और केबल उतार लिये. साथ ही दोनों उपभोक्ताओं के खिलाफ विभागीय संपत्ति के साथ छेड़खानी करने के जुर्म में मुकदमा दर्ज कराया गया. उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच भी कराई जाएगी और इस प्रकरण में अगर किसी विभागीय कर्मचारी की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.