हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में एक बुजुर्ग ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने बताया कि जाफिर (उम्र 50 वर्ष) निवासी पांवधोई अपने घर के पास ही रेहड़ी लगाता था. रोजाना की तरह वह अपनी रेहड़ी पर सामान बेच रहा था, इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने उसकी रेहड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी रेहड़ी से उसके पेट में गहरी चोट पहुंची. जिसके बाद उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में भाईयों पर रॉड से हमले के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को घेर कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लिया. रेल चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. परिजन की तरफ से शिकायत मिलने पर मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP