रुड़कीः हरिद्वार जिले के पिरान कलियर क्षेत्र में मिल रही नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायत पर आखिकार ड्रग्स विभाग ने मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा. टीम ने दो मेडिकल स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान मेडिकल संचालकों में हड़कंप मचा रहा. अधिकांश मेडिकल स्वामी स्टोर बंद कर रफूचक्कर हो गए.
मंगलवार को पिरान कलियर में ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा और विजिलेंस एफडीए संजय सिंह ने मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा. इस दौरान महमूदपुर रोड पर दो मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई भी की. फिलहाल टीम ने दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. मामले पर ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान दो मेडिकल स्टोरों को सीज किया गया है. साथ ही एक मेडिकल स्वामी को नोटिस देकर दो दिन का समय दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे भी कोरोना संक्रमित, पत्नी की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
बता दें कि पूर्व की कार्रवाई में पंजाब तक पिरान कलियर के मेडिकलों के कनेक्शन निकले हैं. पंजाब पुलिस द्वारा हरिद्वार आकर कई बार कार्रवाई की गई है, जिससे स्थानीय विभाग की किरकिरी भी हुई है.