रुड़की: लंढौरा मार्ग पर स्थित कॉस्मेटिक स्टोरों पर ड्रग्स विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को कॉस्मेटिक प्रोडक्ट पर संदेह हुआ. जब उन प्रोडक्ट का बिल मांगा गया तो दुकान स्वामी बिल नहीं दिखा पाये. बिल न दिखाए जाने तक दुकान को बंद करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि सामान की कीमत लाखों में है. जिसकी शिकायत उन्हें मिली थी.
बता दे कि, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा मार्ग स्थित कॉस्मेटिक की दुकान पर अचानक ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा टीम के साथ पहुंच गए. जहां जांच के दौरान कुछ प्रोडक्ट पर संदेह हुआ तो टीम ने दुकान स्वामी से बिल मांगा, लेकिन वह बिल नहीं दिखा पाए जाने पर दुकान स्वामी को हिदायत करते हुए जब तक बिल नहीं दिखाया जाता दुकान का शटर लॉक कर दिया गया. जिस सामान पर संदेह है उसकी कीमत लाखों रुपये में है.
पढें: पड़ोसी राज्यों से दोबारा शुरू होगा पोल्ट्री उत्पादों का आयात
मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बेचने की शिकायत पर उन्होंने छापेमारी की कार्रवाई की. फिलहाल दुकान स्वामी को बिल दिखाने के लिए समय दिया गया है. तब तक दुकान को बंद करा दिया गया है. समय अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.