ETV Bharat / state

गांव में गंदे पानी की निकासी का रास्ता बंद, लोग हो रहे परेशान - गंदे पानी की निकासी बंद लक्सर

लक्सर में कुछ लोगों ने लादपुर कलां गांव के लिए गंदे पानी के निकासी का रास्ता बंद कर दिया है. इससे गांव वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

laksar
लक्सर
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:31 AM IST

लक्सर: विकास खण्ड के लादपुर कलां गांव से निकलने वाले गंदे पानी का रास्ता बंद कर दिए जाने से जल निकासी नहीं हो पा रही है. इसके चलते गंदा पानी सड़कों पर फैलता जा रहा है. लोगों का इन सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया है. बाहर से आने वाले लोग भी यहां के रास्तों से परेशान हैं. इतना ही नहीं सड़कों पर गंदा पानी जमा होने के कारण बीमारियों का भी खतरा बढ़ता जा रहा है.

गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह पिछले दो माह से इस समस्या को लेकर अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि, ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए लक्सर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने गांव का निरीक्षण किया. उन्होंने गांव वालों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही पानी की निकासी का समाधान कराया जाएगा और गंदे पानी से ग्रामीणों को राहत मिलेगी.

पढ़ें- शर्त लगाकर गंगा में कूदा बिहार का युवक, डूबने लगा तो जल पुलिस ने बचाई जान

उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने पानी की निकासी रोक दी है. जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पानी की निकासी का समाधान शीघ्र किया जाएगा और गांव की पानी निकासी के लिए तालाबों को जल्द खोला जाएगा.

लक्सर: विकास खण्ड के लादपुर कलां गांव से निकलने वाले गंदे पानी का रास्ता बंद कर दिए जाने से जल निकासी नहीं हो पा रही है. इसके चलते गंदा पानी सड़कों पर फैलता जा रहा है. लोगों का इन सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया है. बाहर से आने वाले लोग भी यहां के रास्तों से परेशान हैं. इतना ही नहीं सड़कों पर गंदा पानी जमा होने के कारण बीमारियों का भी खतरा बढ़ता जा रहा है.

गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह पिछले दो माह से इस समस्या को लेकर अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि, ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए लक्सर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने गांव का निरीक्षण किया. उन्होंने गांव वालों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही पानी की निकासी का समाधान कराया जाएगा और गंदे पानी से ग्रामीणों को राहत मिलेगी.

पढ़ें- शर्त लगाकर गंगा में कूदा बिहार का युवक, डूबने लगा तो जल पुलिस ने बचाई जान

उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने पानी की निकासी रोक दी है. जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पानी की निकासी का समाधान शीघ्र किया जाएगा और गांव की पानी निकासी के लिए तालाबों को जल्द खोला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.