हरिद्वार: मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने सरकार के आदेशानुसार 2 नवंबर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं. सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक स्कूलों में सफाई अभियान चलाने के साथ ही पूरे स्कूल को सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए है. मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज से बताया कि उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर आगामी दो नवंबर से 10वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक स्कूल में पढ़ाई कराने की अनुमति दी जा रही है.
इसके लिए काफी महत्वपूर्ण है कि विद्यालयों में साफ-सफाई किया जाए. इसी कड़ी में सभी सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों के लिए 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक प्रधानाध्यापक अपने-अपने स्कूलों में एक सफाई अभियान चलाएंगे. जिसमें सभी विद्यालय की क्लासरूम को सैनिटाइज किया जाए व स्कूल के बाहर ग्राउंड इत्यादि में साफ सफाई की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि स्कूल आने जाने वाले बच्चों के लिए मास्क की व्यवस्था के साथ ही साथ सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन कराया जाए.
ये भी पढ़ें : एसडीएम ने युवक-युवती को साथ रहने की दी इजाजत, ये है पूरा मामला
मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि 25 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक अधिकारी प्रत्येक विद्यालय में जाकर विद्यालय का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान जो विद्यालय इन सब नियमों पर खरा नहीं उतरता उस विद्यालय के प्रधानाचार्य को नोटिस दिया जाएगा. सभी विद्यालयों को लिए यह सब नियम मानने आवश्यक हैं.