हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की सबसे बड़ी समस्या जाम है. विशेषकर गंगा स्नान और त्यौहारों पर स्थिति काफी खराब हो जाती है. कभी-कभी तो पर्यटकों का हरिद्वार में आधा से ज्यादा दिन जाम में ही बीत जाता है. हालांकि अब जाम के इस झाम से हरिद्वार को रिंग रोड ही निजात दिला पाएगा. जिला प्रशासन की मानें तो हरिद्वार में जल्द ही रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी.
हरिद्वार में जाम की समस्या को देखते हुए रिंग रोड बनाने का निर्णय लिया गया था, जिसका कार्य अब शुरू हो गया है. हरिद्वार में रिंग रोड के निर्माण को लेकर हरिद्वार का व्यापारी वर्ग भी काफी खुश नजर आ रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने रिंग रोड के निर्माण का काम शुरू कर दिया है.
पढ़ें- पेपर लीक मामले में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पेश किया शपथ पत्र, कहा- दोषी और निर्दोष की पहचान संभव नहीं
पहले चरण में बहादराबाद टोल प्लाजा से श्यामपुर के बीच निर्माण कार्य शुरू हुआ है. दूसरे चरण में चंडी घाट चौक से लेकर आरटीओ चौक का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि रिंग रोड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा होने के बाद निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और बहुत जल्द ही रिंग रोड बनकर तैयार हो जाएगी.
रिंग रोड बनने के बाद हरिद्वार के स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी काफी राहत मिलेगी. जिन वाहन चालकों को हरिद्वार से होते हुए ऋषिकेश या फिर ऋषिकेश से दिल्ली जाना है, उन्हें शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रिंग रोड बनने के बाद वो सीधे शहर के बाहर से ही अपने गंतव्य की और निकल जाएंगे. इससे शहर में वाहनों का दबाव कम हो जाएगा और लोगों को जाम के बड़ी राहत मिलेगी.