ETV Bharat / state

हरिद्वार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, डीएम बोले करेंगे ज्यादा टेस्टिंग - हरिद्वार हिंदी समाचार

जिलाधिकारी ने हरिद्वार में कोरोना की ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने का फैसला लिया है, जिससे कोरोना संक्रमितों का पता लगाकर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

haridwar
हरिद्वार में बढ़े कोरोना के मामले
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 11:52 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 12:27 PM IST

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. प्रशासन ने इसे देखते हुए नई रणनीति बनाई है. इसके तहत अब प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा से टेस्टिंग करने का निर्णय लिया गया है, जिससे कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाया जा सके. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार में अब अधिक से अधिक टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों का पता लगाकर उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.

हरिद्वार में बढ़े कोरोना के मामले

जिलाअधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि अभी हाल ही में हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी में भारी तादाद में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. वर्तमान में फिलहाल कंपनी को सील कर उसे सैनिटाइज किया गया है और उत्पादन अभी रोक दिया गया है. वहीं, लापरवाही बरतने के कारण कंपनी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है. हालांकि हरिद्वार में बीते दिनों करीब 1,000 नए मामले सामने आए थे. इसमें करीब 700 केस कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. इन सभी कोरोना संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें: शून्य से 9 फीसदी तक नीचे आ सकती है देश की आर्थिक वृद्धि दर : सुब्रमण्यम स्वामी

जिलाधिकारी ने बताया कि हरिद्वार की कई फैक्ट्रियों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, ऐसे में वहां पर अधिक से अधिक टेस्टिंग कराई जा रही है. इसके अलावा सभी कारखानों में कार्यरत मजदूरों की कुल संख्या का 10% टेस्टिंग कराने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे कोरोना को जल्द से जल्द काबू किया जा सके. वहीं, मोहल्लों और बस्तियों में जा कर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने का काम भी किया जा रहा है. साथ ही स्थानीय लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. प्रशासन ने इसे देखते हुए नई रणनीति बनाई है. इसके तहत अब प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा से टेस्टिंग करने का निर्णय लिया गया है, जिससे कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाया जा सके. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार में अब अधिक से अधिक टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों का पता लगाकर उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.

हरिद्वार में बढ़े कोरोना के मामले

जिलाअधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि अभी हाल ही में हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी में भारी तादाद में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. वर्तमान में फिलहाल कंपनी को सील कर उसे सैनिटाइज किया गया है और उत्पादन अभी रोक दिया गया है. वहीं, लापरवाही बरतने के कारण कंपनी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है. हालांकि हरिद्वार में बीते दिनों करीब 1,000 नए मामले सामने आए थे. इसमें करीब 700 केस कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. इन सभी कोरोना संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें: शून्य से 9 फीसदी तक नीचे आ सकती है देश की आर्थिक वृद्धि दर : सुब्रमण्यम स्वामी

जिलाधिकारी ने बताया कि हरिद्वार की कई फैक्ट्रियों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, ऐसे में वहां पर अधिक से अधिक टेस्टिंग कराई जा रही है. इसके अलावा सभी कारखानों में कार्यरत मजदूरों की कुल संख्या का 10% टेस्टिंग कराने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे कोरोना को जल्द से जल्द काबू किया जा सके. वहीं, मोहल्लों और बस्तियों में जा कर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने का काम भी किया जा रहा है. साथ ही स्थानीय लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.