ETV Bharat / state

DM दीपक रावत ने किया असलहे की दुकान का निरीक्षण, दुकानदार को लगाई जमकर फटकार

रुड़की के मंगलौर स्थित सत्यम आर्म्स स्टोर का डीएम दीपक रावत ने निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाये जाने पर डीएम ने दुकानदार को फटकार भी लगाई है

डीएम दीपक रावत ने किया असलहा दुकान का निरीक्षण.
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 10:48 PM IST

रुड़की: हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने शुक्रवार को मंगलौर इलाके में असलहों की एक दुकान का निरीक्षण किया. डीएम के औचक निरीक्षण से इलाके में हड़कंप मच गया. डीएम दीपक रावत ने दुकान में बेचे जा रहे असलहों, बारुद और गोली के साथ दस्तावेजों को बारीकी से खंगाला. इस दौरान दुकानदार ने डीएम को गुमराह करने की कोशिश भी की.

डीएम दीपक रावत ने बताया कि पूरे जिले में जहां असलहों की बिक्री की जाती है, उनका समय पर निरीक्षण किया जाना अनिवार्य है. इसके तहत सत्यम आर्म्स स्टोर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान दुकान में कई खामियां पाई गई. असलहों को सही तरह के नहीं रखा गया था. वहीं दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई है. इसलिए जांच पूरी होने तक दुकान को सील कर दिया गया है.

डीएम दीपक रावत ने किया असलहा दुकान का निरीक्षण.

ये भी पढ़ें: चारधाम: श्रद्धा ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 43 दिनों में आंकड़ा 20 लाख के पार

निरीक्षण के दौरान आर्म्स दुकान संचालक ने डीएम से कार्रवाई न करने की गुहार भी लगाई. लेकिन डीएम ने एक न सुनी. वहीं, एक असलहा मालिक के सऊदी में होने के चलते दूसरे व्यक्ति द्वारा लाइसेंस लेकर असलहा लेने पहुंचे व्यक्ति से भी डीएम ने पूछताछ की. साथ ही दुकानदार को जमकर फटकार लगाई.

रुड़की: हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने शुक्रवार को मंगलौर इलाके में असलहों की एक दुकान का निरीक्षण किया. डीएम के औचक निरीक्षण से इलाके में हड़कंप मच गया. डीएम दीपक रावत ने दुकान में बेचे जा रहे असलहों, बारुद और गोली के साथ दस्तावेजों को बारीकी से खंगाला. इस दौरान दुकानदार ने डीएम को गुमराह करने की कोशिश भी की.

डीएम दीपक रावत ने बताया कि पूरे जिले में जहां असलहों की बिक्री की जाती है, उनका समय पर निरीक्षण किया जाना अनिवार्य है. इसके तहत सत्यम आर्म्स स्टोर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान दुकान में कई खामियां पाई गई. असलहों को सही तरह के नहीं रखा गया था. वहीं दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई है. इसलिए जांच पूरी होने तक दुकान को सील कर दिया गया है.

डीएम दीपक रावत ने किया असलहा दुकान का निरीक्षण.

ये भी पढ़ें: चारधाम: श्रद्धा ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 43 दिनों में आंकड़ा 20 लाख के पार

निरीक्षण के दौरान आर्म्स दुकान संचालक ने डीएम से कार्रवाई न करने की गुहार भी लगाई. लेकिन डीएम ने एक न सुनी. वहीं, एक असलहा मालिक के सऊदी में होने के चलते दूसरे व्यक्ति द्वारा लाइसेंस लेकर असलहा लेने पहुंचे व्यक्ति से भी डीएम ने पूछताछ की. साथ ही दुकानदार को जमकर फटकार लगाई.

Intro:डीएम का निरीक्षण


Body:डीएम हरिद्वार दीपक रावत द्वारा मंगलौर स्थित असलहों की दुकान सत्यम आरमरी का निरीक्षण किया गया डीएम के निरीक्षण से आरमरी दुकान संचालक में हड़कंप मच गया डीएम हरिद्वार दीपक रावत द्वारा दुकान के द्वारा बेचे जाने वाले असलहों व बारूद गोली के दस्तावेजों को बारीकी के साथ खंगाला गया डीएम हरिद्वार दीपक रावत का कहना है कि पूरे जिले में जहां-जहां असलहों की बिक्री की जाती है उनका समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है इसी कड़ी में आज सत्यम आरमरी का निरीक्षण किया गया जिसमें खामियां पाई गई है दुकान संचालक के द्वारा असलहों का सही रखरखाव नहीं पाया गया असलम की बिक्री के रजिस्टर में एक ही आदमी के हस्ताक्षर पाए गए हैं जो बड़ी गड़बड़ी को दर्शाते हैं जांच के लिए अभी पूरी फैक्ट्री को सील कर दिया गया।

वहीं डीएम के निरीक्षण के दौरान आरमरी की दुकान चलाने वाले संचालक के द्वारा डीएम को गुमराह करने की कोशिश भी की गई पर डीएम के सख्त रुख के चलते दुकानदार की एक ना चली यही नहीं इसी बीच कुछ ग्राहकों से भी डीएम ने दुकान से खरीदे गए असलहों की जानकारी जुटाई एक असलाह मालिक के सऊदी में होने के चलते दूसरे व्यक्ति के द्वारा लाइसेंस लेकर असलाह लेने पहुंचे व्यक्ति से भी डीएम ने पूछताछ की और दुकानदार को जमकर फटकार लगाई।

बाइक - दीपक रावत ( डीएम हरिद्वार)

इस ख़बर के विजुअल मेल से भेजे गए हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.