हरिद्वारः धर्मनगरी में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई है. इसलिए कुंभ मेला प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी मेले की व्यवस्थाओं और आने वाले गंगा स्नानों के लिए व्यवस्थाओं में जुटा है. वहीं आज जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा घाटों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस दौरान जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि आने वाले गंगा स्नान के लिए कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए गंगा घाटों पर पुलिस बल, पीआरडी और होमगार्ड तैनात किए जायेंगे. साथ ही स्नान पर्व पर गंगा घाटों में भीड़ का दबाव ज्यादा होने पर श्रद्धालुओं को सीमित समय में स्नान करने के लिए कहा जाएगा, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था ना फैले.
ये भी पढ़ेंः मात्र 30 दिन का होगा हरिद्वार महाकुंभ, जानें फायदा और नुकसान
वहीं, सरकार द्वारा जितनी भी गाइडलाइंस कोरोना से संबंधित हैं, उनका पालन कराने का प्रयास लगातार प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. हरिद्वार में होने वाले स्नानों पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है. इसको लेकर आज निरीक्षण किया है और साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. आगे होने वाले स्नानों में कई संस्थाओं का सहारा लेकर भी हरकी पैड़ी तमिल समेत सभी घाटों पर उचित दूरी का पालन कराना व मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. हमारा प्रयास है कि इस कोरोना जैसी महामारी के बावजूद भी हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को दिव्य और भव्य रूप प्रदान किया जाए.