ETV Bharat / state

Roorkee News: फौजी बताते हुए सीपीयू कर्मियों से भिड़े दो युवक, लगाया थप्पड़ मारने का आरोप - रुड़की लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के रुड़की शहर में दो युवकों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा. आरोप है कि उन्होंने खुद को फौजी बताते हुए सीपीयू कर्मियों के साथ भी अभद्रता की. हालांकि बाद में पुलिस उन्हें थाने ले गई, जहां पर भी उन्होंने जमकर हंगामा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 9:30 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 11:45 AM IST

फौजी बताते हुए सीपीयू कर्मियों से भिड़े दो युवक.

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में शनिवार को सड़क पर दो युवकों ने जमकर तांडव मचाया. पुलिस का आरोप है कि कार सवारों युवकों शराब पी रखी थी, वहीं युवकों का आरोप है कि वो फौजी हैं और सिटी पेट्रोल यूनिट के जवानों ने उनके साथ बदतमीजी और उन्हें थप्पड़ भी मारा है. जिसकी वजह से सड़क पर ही हंगामा खड़ा हो गया.

बताया जा रहा है कि सिटी पेट्रोल यूनिट के जवान रुड़की के गणेशपुर पुल पर चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें दिल्ली नंबर की कार आती हुई दिखाई दी. कार में पांच युवक सवार थे. आरोप है कि सीपीयू के जवानों ने कार को रूकवाया तो दो लोग तो नीचे उतर गए और अन्य तीन युवक कार लेकर फरार हो गए.
पढ़ें- High-Voltage Drama: 'मां का दूध पिया है तो बुलाओ SSP को', रुद्रपुर में कांग्रेस नेता ने पुलिस को दी चुनौती

आरोपों के मुताबिक दोनों युवकों ने खुद को फौजी बताते हुए हंगामा किया. साथ ही उन्होंने सीपीयू कर्मियों से अभद्रता भी की. दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई थी. सीपीयू कर्मियों का कहना है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे.

वहीं युवकों का आरोप है कि सीपीयू कर्मियों ने ही उनके साथ बदतमीजी की है और उनको थप्पड़ भी मारा है. इस तरह एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का ये हाई वोल्डेज ड्रामा करीब आधे घंटे तक सड़क पर चलता रहा. मामले की जानकारी पाकर अन्य सीपीयू कर्मी और यातायात उप निरीक्षक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन हर प्रकार के प्रयास फेल होने के बाद पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ा. वहीं, मौके पर पहुंचे एसओजी के जवान हंगामा कर रहे युवकों को काबू करते हुए कोतवाली लेकर गए, कोतवाली पहुंचकर भी युवकों ने जमकर हंगामा किया.

फौजी बताते हुए सीपीयू कर्मियों से भिड़े दो युवक.

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में शनिवार को सड़क पर दो युवकों ने जमकर तांडव मचाया. पुलिस का आरोप है कि कार सवारों युवकों शराब पी रखी थी, वहीं युवकों का आरोप है कि वो फौजी हैं और सिटी पेट्रोल यूनिट के जवानों ने उनके साथ बदतमीजी और उन्हें थप्पड़ भी मारा है. जिसकी वजह से सड़क पर ही हंगामा खड़ा हो गया.

बताया जा रहा है कि सिटी पेट्रोल यूनिट के जवान रुड़की के गणेशपुर पुल पर चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें दिल्ली नंबर की कार आती हुई दिखाई दी. कार में पांच युवक सवार थे. आरोप है कि सीपीयू के जवानों ने कार को रूकवाया तो दो लोग तो नीचे उतर गए और अन्य तीन युवक कार लेकर फरार हो गए.
पढ़ें- High-Voltage Drama: 'मां का दूध पिया है तो बुलाओ SSP को', रुद्रपुर में कांग्रेस नेता ने पुलिस को दी चुनौती

आरोपों के मुताबिक दोनों युवकों ने खुद को फौजी बताते हुए हंगामा किया. साथ ही उन्होंने सीपीयू कर्मियों से अभद्रता भी की. दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई थी. सीपीयू कर्मियों का कहना है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे.

वहीं युवकों का आरोप है कि सीपीयू कर्मियों ने ही उनके साथ बदतमीजी की है और उनको थप्पड़ भी मारा है. इस तरह एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का ये हाई वोल्डेज ड्रामा करीब आधे घंटे तक सड़क पर चलता रहा. मामले की जानकारी पाकर अन्य सीपीयू कर्मी और यातायात उप निरीक्षक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन हर प्रकार के प्रयास फेल होने के बाद पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ा. वहीं, मौके पर पहुंचे एसओजी के जवान हंगामा कर रहे युवकों को काबू करते हुए कोतवाली लेकर गए, कोतवाली पहुंचकर भी युवकों ने जमकर हंगामा किया.

Last Updated : Feb 16, 2023, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.