हरिद्वारः देश में राम मंदिर का मुद्दा फिर से गर्माने लगा है. गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक हुई. इस बैठक में राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और साधु-संतों ने प्रस्ताव पास किया और 2022 तक का सरकार को वक्त दिया है कि राम मंदिर का निर्माण कराया जाए.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ महामंडलेश्वर परमानंद गिरि ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा. अगर कोर्ट भी हमारे हक में फैसला नहीं देता है तो सरकार अध्यादेश लाएगी, क्योंकि सरकार और हमारी मिलीभगत है. वहीं साध्वी ऋतंभरा का कहना है कि अब जल्दी ही राम मंदिर बनने की तिथि निश्चित होगी और कोर्ट को भी हिंदू भावनाओं की इज्जत करनी चाहिए.
बैठक में पहुंचे उत्तराखंड के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है अब जनता भी चाहती है कि राम मंदिर का निर्माण हो. अगर कोर्ट से राम मंदिर निर्माण का कोई हल नहीं निकलता तो सरकार को कानून बनाना चाहिए.
बैठक का दूसरा सत्र सिर्फ राम मंदिर निर्माण के लिए रखा गया था और इसमें सभी साधु-संत और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने राम मंदिर निर्माण को लेकर एक स्वर में कहा कि अब जल्द ही राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे परमानंद गिरि का कहना है कि जब हम लोग अयोध्या जाते थे तो वहां ड्यूटी में तैनात पुलिस वाले भी कहते थे इस तरह घूम कर चले जाते हो कुछ कर के जाओ तब हमने बाबरी ढांचा गिरा दिया. हमको यकीन है कि इस बार की पंचवर्षीय योजना में मंदिर बनता हम अपनी आंखों से देखेंगे.
सरकार को 2022 तक का समय देने पर परमानंद गिरि का कहना है कि हम तो साधु हैं सब कुछ देना ही जानते हैं. अगर कोर्ट राम मंदिर पक्ष में फैसला नहीं सुनाता है तो संसद स्वतंत्र है. अध्यादेश अगर अभी लाते हैं तो कोर्ट इस पर रोक लगा देगा अगर हमारे खिलाफ भी फैसला आया तो भी हमारे दोनों हाथ में ही लड्डू है.
यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: योग से मिलती है आत्मिक और मानसिक शांति
खिलाफ फैसला आया तो अध्यादेश आएगा और पक्ष में फैसला आया तो फिर क्या कहने. अभी कुछ समय लगेगा राम मंदिर निर्माण के लिए इसलिए हमने सरकार को समय दिया है.
बैठक में पहुंची साध्वी ऋतंभरा का कहना है कि राम मंदिर निर्माण में जितनी भी बाधा आ रही है उसको दूर करने के लिए बैठक की जा रही है, हम सब लोग आशा से भरे हुए हैं.
अब जल्द ही राम मंदिर के निर्माण की तिथि निश्चित होगी. राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रयत्न चल रहे हैं. अब अगली बैठक में मंदिर निर्माण की तिथि तय करेंगे.