ETV Bharat / state

CM धामी ने मां गंगा का लिया आशीर्वाद, बोले- योगी से हुई बात, कांवड़ यात्रा पर परिस्थिति अनुसार निर्णय - madan kaushik

सीएम बनने के बाद पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) पहली बार हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद लिया. सीएम ने कहा कि उनकी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात हुई है. कोविड की परिस्थिति को देखते हुए कांवड़ यात्रा पर निर्णय लिया जाएगा.

haridwr
हरिद्वार
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 7:05 PM IST

हरिद्वारः मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) पहली बार हरिद्वार गए. उन्होंने हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. इसके अलावा उन्होंने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना भी की.

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (madan kaushik) और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (Swami Yatheeswarananda) कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya), कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat), खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion), लक्सर विधायक संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) भी मौजूद रहे.

CM धामी ने मां गंगा का लिया आशीर्वाद

हरिद्वार दौरे पर रहे सीएम धामी ने कहा कि कम समय होने के बावजूद वे अपने कार्यकाल में क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखेंगे. प्रदेश के हित में अधिक से अधिक निर्णय जरूर लेंगे. सीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा के संबंध में उनकी वार्ता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई है. जिस प्रकार भी कोविड-19 की स्थिति रहेगी, उसी आधार पर यात्रा का निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सचिवालय में पहले दिन CM ने देखी फाइलें, मामले समय से निपटाने के दिए निर्देश

वहीं, हरिद्वार कुंभ में हुए कोविड टेस्ट घोटाले पर सीएम धामी ने कहा कि जांच चल रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. गंगा पूजन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि और मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी से मुलाकात कर संतों का आशीर्वाद लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री धामी भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की.

बता दें कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने 4 जुलाई 2021 को शपथ ली. पुष्कर धामी प्रदेश में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने हैं. धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को हुआ था यानी वह अभी 45 साल के ही हैं.

हरिद्वारः मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) पहली बार हरिद्वार गए. उन्होंने हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. इसके अलावा उन्होंने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना भी की.

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (madan kaushik) और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (Swami Yatheeswarananda) कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya), कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat), खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion), लक्सर विधायक संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) भी मौजूद रहे.

CM धामी ने मां गंगा का लिया आशीर्वाद

हरिद्वार दौरे पर रहे सीएम धामी ने कहा कि कम समय होने के बावजूद वे अपने कार्यकाल में क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखेंगे. प्रदेश के हित में अधिक से अधिक निर्णय जरूर लेंगे. सीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा के संबंध में उनकी वार्ता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई है. जिस प्रकार भी कोविड-19 की स्थिति रहेगी, उसी आधार पर यात्रा का निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सचिवालय में पहले दिन CM ने देखी फाइलें, मामले समय से निपटाने के दिए निर्देश

वहीं, हरिद्वार कुंभ में हुए कोविड टेस्ट घोटाले पर सीएम धामी ने कहा कि जांच चल रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. गंगा पूजन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि और मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी से मुलाकात कर संतों का आशीर्वाद लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री धामी भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की.

बता दें कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने 4 जुलाई 2021 को शपथ ली. पुष्कर धामी प्रदेश में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने हैं. धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को हुआ था यानी वह अभी 45 साल के ही हैं.

Last Updated : Jul 7, 2021, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.