ETV Bharat / state

गंग नहर बंदी से हर की पैड़ी में स्नान करने आ रहे श्रद्धालु परेशान, प्रशासन से गंगाजल मुहैया कराने की मांग

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 3:42 PM IST

Devotees upset due to closure of Ganga canal in Haridwar हरिद्वार के हर की पैड़ी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए आते हैं. लेकिन गंग नहर बंदी होने से श्रद्धालुओं को स्नान करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. .

Etv Bharat
Etv Bharat
गंग नहर बंदी से हर की पैड़ी में स्नान करने आ रहे श्रद्धालु परेशान

हरिद्वार: 24 अक्टूबर की आधी रात से हरिद्वार से बहने वाली गंग नहर को वार्षिक बंदी के चलते बंद कर दिया गया था. इस बीच गंग नहर में साफ-सफाई और मरम्मत के कार्य किए जाएंगे. लेकिन देश-विदेश से हर की पैड़ी में गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु और तीर्थ पुरोहितों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्नान करने में श्रद्धालुओं को भारी परेशानी: श्रद्धालुओं ने बताया कि गंगा में पानी ना होने के करण स्नान करने में काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में उन्होंने प्रशासन से स्नान लायक पानी छोड़ने की अपील की है. वहीं, तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा से लेकर छोटी दिवाली तक के लिए गंग नहर को बंद कर दिया गया है. ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने हर की पैड़ी पर स्नान करने योग्य पानी नहीं दिया है, जिससे यहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: आज रात से होगी गंग नहर की वार्षिक बंदी, जानिए क्यों रोका जाता है पानी?

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग उचित मात्रा में छोड़ रहा पानी: उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि हमारे द्वारा स्नान करने के लिए उचित मात्रा में गंगा जल हर की पैड़ी पर छोड़ा जा रहा है. जिससे श्रद्धालु मां गंगा में स्नान कर सके. साथ ही हमारे द्वारा यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि भीड़ के अनुसार जितने जल की आवश्यकता है, उसको देखते हुए ही जल को छोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि गंगा बंदी के दौरान गंगा की साफ-सफाई भी करनी होती है, इसलिए लिमिट में ही पानी छोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में गंग नहर को बंदकर साफ करना भूल गया यूपी सिंचाई विभाग, संस्थाएं भी हुईं गायब

गंग नहर बंदी से हर की पैड़ी में स्नान करने आ रहे श्रद्धालु परेशान

हरिद्वार: 24 अक्टूबर की आधी रात से हरिद्वार से बहने वाली गंग नहर को वार्षिक बंदी के चलते बंद कर दिया गया था. इस बीच गंग नहर में साफ-सफाई और मरम्मत के कार्य किए जाएंगे. लेकिन देश-विदेश से हर की पैड़ी में गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु और तीर्थ पुरोहितों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्नान करने में श्रद्धालुओं को भारी परेशानी: श्रद्धालुओं ने बताया कि गंगा में पानी ना होने के करण स्नान करने में काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में उन्होंने प्रशासन से स्नान लायक पानी छोड़ने की अपील की है. वहीं, तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा से लेकर छोटी दिवाली तक के लिए गंग नहर को बंद कर दिया गया है. ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने हर की पैड़ी पर स्नान करने योग्य पानी नहीं दिया है, जिससे यहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: आज रात से होगी गंग नहर की वार्षिक बंदी, जानिए क्यों रोका जाता है पानी?

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग उचित मात्रा में छोड़ रहा पानी: उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि हमारे द्वारा स्नान करने के लिए उचित मात्रा में गंगा जल हर की पैड़ी पर छोड़ा जा रहा है. जिससे श्रद्धालु मां गंगा में स्नान कर सके. साथ ही हमारे द्वारा यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि भीड़ के अनुसार जितने जल की आवश्यकता है, उसको देखते हुए ही जल को छोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि गंगा बंदी के दौरान गंगा की साफ-सफाई भी करनी होती है, इसलिए लिमिट में ही पानी छोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में गंग नहर को बंदकर साफ करना भूल गया यूपी सिंचाई विभाग, संस्थाएं भी हुईं गायब

Last Updated : Oct 27, 2023, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.