हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर दिल्ली की एक महिला ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा (high voltage drama in haridwar) किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेने के बाद उसके दिल्ली निवासी पति से संपर्क साधा, लेकिन पति ने उसे अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने महिला का शांतिभंग में चालान कर दिया.
दिल्ली की रहने वाली एक महिला से दोस्ती करना हरिद्वार के एक हिस्ट्रीशीटर पर भारी पड़ गया. रविवार शाम महिला ने हरकी पैड़ी क्षेत्र निवासी इस हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंच जमकर हंगामा किया. बता दें गुड़गांव में करीब पांच माह पहले इन दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. जिसके बाद महिला उसके साथ हरिद्वार आ गई. यहां अलग-अलग जगहों पर महिला को फ्लैट में रखा गया. काफी समय तक महिला साथ रही, लेकिन इस बारें में हिस्ट्रीशीटर की पत्नी को भनक लग गई. जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने उस महिला से किनारा कर लिया. उसे वापस दिल्ली भेज दिया.
पढ़ें-हिमालयी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी से बढ़ी ठंड, देखिए केदारनाथ धाम का नजारा
रविवार को फिर से महिला हरिद्वार आ धमकी और हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंचकर उसने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला शांत नहीं हुई. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई और शांतिभंग में चालान कर दिया. नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया महिला के पति से संपर्क किया गया, लेकिन उसने महिला को साथ ले जाने से साफ मना कर दिया है. महिला के दो बच्चे हैं और पति के साथ ही हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में अभी और रुलाएगा मॉनसून! तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना
दुकान मालिक ने किरायेदार को पीटा: वहीं, कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मारपीट के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मोहल्ला चौहानान का है, जहां दुकान मालिक ने किरायेदार के साथ मारपीट कर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. साथ ही किराएदार को गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- सीएम धामी को अपने पास देखकर व्यापारी रह गए हतप्रभ, कारोबार के बारे में ली जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार रीमा निवासी मोहल्ला चौहानान ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके पिता ख्वाजा मुबारिक जटवाड़ा पुल स्थित अमित उर्फ रौकी निवासी ग्राम सीतापुर की दुकान में पिछले 24 साल से किरायेदार हैं. हर महीने दुकान का किराया कोर्ट में जमा करते हैं. आरोप है कि अमित उर्फ रॉकी लगातार दुकान खाली करने का दबाब बनाता आ रहा है. आज अमित ने आकर गाली-गलौज करते हुए दुकान खाली करने की बात कही. गाली देने का विरोध किया तो अमित ने दुकान से लोहे की रॉड उठाकर हमला कर दिया.