हरिद्वार: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज हरिद्वार दौरे पर हैं. जहां सीएम केजरीवाल ने हरिद्वार के हायफन होटल में टैक्सी-ऑटो संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्याएं चलती रहेगी, लेकिन मैं आपसे रिश्ता बनाने आया हूं, आपका भाई बनने आया हूं, आपकी सारी समस्या मेरी जिम्मेदारी होंगी. कार्यक्रम के दौरान उनके संबोधन ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया.
अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में टैक्सी-ऑटो संचालकों से सीधा संवाद किया. बैठक में टैक्सी-ऑटो संचालकों ने केजरीवाल को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही बताया कि कोरोना लॉकडाउन में उन्हें किस तरह की समस्याओं से जूझना पड़ा. इस दौरान केजरीवाल ने सभी की समस्याओं का सुना और निस्तारण करने की बात कही.
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार बनने में 70 फीसदी ऑटो वालों का सहयोग है. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में ऑटो वालों को दूसरी नजर से देखा जाता था, फिर पार्टी द्वारा उनसे बात की गई और उन्हें समझाया गया. केजरीवाल ने कहा कि एक ऑटो वाला दिन भर मेहनत करता है और गरीब बस्तियों में रहता है. इसके बावजूद लोग इनको ऑटो माफिया कहते थे, लेकिन उनकी सरकार ने आज ऑटो वालों का पूरा सिस्टम बदल दिया है. जिससे जनता भी खुश और ऑटो वाला भी खुश हैं.
पढ़ें: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पहुंचे हरिद्वार, कहा- लोगों ने नई पार्टी को मौका देने का बनाया मन
केजरीवाल ने आगे कहा कि भारत के इतिहास में वे पहले मुख्यमंत्री है जिसे ऑटो वाला सीधे मैसेज करता है. दिल्ली सरकार ने फिटनेस चार्ज माफ कर दिया और सरकार उसका पैसा देती है. वहीं, फिटनेस छोड़ कर सब कुछ ऑनलाइन कर दिया है. कोरोना में 1.5 लाख ऑटो वालों के 5 हजार राहत राशि उनके अकाउंट में डाली गई. वहीं, दूसरी लहर में 1.80 लाख ऑटो वालों को फिर से 5 हजार की राहत राशि दी गई. उन्होंने कहा कि समस्याएं चलती रहेगी, लेकिन मैं आपसे रिश्ता बनाने आया हूं, आपका भाई बनने आया हूं, आपकी सारी समस्या मेरी जिम्मेदारी होंगी.
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरिद्वार में ऑटो पर पार्टी का पोस्टर लगाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ देखने को मिली. वहीं केजरीवाल के साथ आप के सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल भी मौजूद रहे. वहीं इस मौके पर अरविंद केजरीवाल, अजय कोठियाल और नरेश शर्मा एक ऑटो में बैठे दिखाई दिए.