ETV Bharat / state

6 जनवरी को हरिद्वार आ रहे राजनाथ सिंह, रामदेव के पतंजलि गुरुकुलम का करेंगे शिलान्यास - राजनाथ सिंह

Defense Minister Rajnath Singh रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगामी 6 जनवरी को हरिद्वार आ रहे है. हरिद्वार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पतंजलि गुरुकुलम का शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 5:29 PM IST

हरिद्वार: नए साल पर 6 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि गुरुकुलम का शिलान्यास करेंगे. पतंजलि गुरुकुलम के शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे. शनिवार 30 दिसंबर को योग गुरु स्वामी रामदेव ने खुद कनखल क्षेत्र में घर घर जाकर स्थानीय लोगों को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया.

इस दौरान स्वामी रामदेव ने बताया कि हरिद्वार में 250 करोड़ की लागत से देश का सर्वश्रेष्ठ गुरुकुलम बनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत संस्कृति महोत्सव के रूप में को जाएगी. स्वामी रामदेव के मुताबिक इस कार्यक्रम में करीब पचास हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे और इसीलिए उन्होंने खुद अपनी कर्मभूमि कनखल से लोगों को निमंत्रण देने की शुरुआत की है.
पढ़ें- PM अयोध्या दौरा; मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन कर जनता से कहीं 10 बड़ी बातें

कनखल से है रामदेव का पुराना नाता: स्वामी रामदेव ने बताया कि कनखल ने उनका पुराना नाता है. उनकी सफर की शुरुआत इसी कनखल से हुई थी. इसलिए वो आज खुद कनखल के लोगों को पतंजलि गुरुकुलम का शिलान्यास कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देने आए है. वही, गुरुकुल के बारे में जानकारी देते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि इस माह गुरुकुल में जिस तरह से पहले बच्चों को शिक्षा दी जाती थी, वैसे ही दी जाएगी. उन्हें अपने धर्म और वेदों का ज्ञान दिया जाएगा. इसी तरह इस गुरुकुल में बच्चों को आने वाले भारत के भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारा सपना भारत एक बार फिर विश्व गुरु बने साकार होगा.

हरिद्वार: नए साल पर 6 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि गुरुकुलम का शिलान्यास करेंगे. पतंजलि गुरुकुलम के शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे. शनिवार 30 दिसंबर को योग गुरु स्वामी रामदेव ने खुद कनखल क्षेत्र में घर घर जाकर स्थानीय लोगों को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया.

इस दौरान स्वामी रामदेव ने बताया कि हरिद्वार में 250 करोड़ की लागत से देश का सर्वश्रेष्ठ गुरुकुलम बनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत संस्कृति महोत्सव के रूप में को जाएगी. स्वामी रामदेव के मुताबिक इस कार्यक्रम में करीब पचास हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे और इसीलिए उन्होंने खुद अपनी कर्मभूमि कनखल से लोगों को निमंत्रण देने की शुरुआत की है.
पढ़ें- PM अयोध्या दौरा; मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन कर जनता से कहीं 10 बड़ी बातें

कनखल से है रामदेव का पुराना नाता: स्वामी रामदेव ने बताया कि कनखल ने उनका पुराना नाता है. उनकी सफर की शुरुआत इसी कनखल से हुई थी. इसलिए वो आज खुद कनखल के लोगों को पतंजलि गुरुकुलम का शिलान्यास कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देने आए है. वही, गुरुकुल के बारे में जानकारी देते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि इस माह गुरुकुल में जिस तरह से पहले बच्चों को शिक्षा दी जाती थी, वैसे ही दी जाएगी. उन्हें अपने धर्म और वेदों का ज्ञान दिया जाएगा. इसी तरह इस गुरुकुल में बच्चों को आने वाले भारत के भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारा सपना भारत एक बार फिर विश्व गुरु बने साकार होगा.

Last Updated : Dec 30, 2023, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.