हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में अचानक धमाका होने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं, इस धमाके से महिला की सास गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में हरिद्वार एसएसपी का कहना है कि बैलेस्टिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई से पर्दा उठेगा.
पढ़ें- पौड़ी: HNB विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों ने लगाया ताला, परीक्षा देने पहुंचे छात्र हुए परेशान
इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि विस्फोटक वस्तु कोई कौवा उठाकर लाया था. जिसके फटने से उसकी मौत हुई है. हालांकि, पुलिस इस बात को मानने से इनकार कर रही है.
इस मामले में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि मृतक महिला के पति जंगल में चौकीदारी का काम करता है. उन्होंने अंदेशा जताते हुए कहा कि क्षेत्र में जंगली जानवरों को भगाने के लिए जिस विस्फोटक का प्रयोग किया जाता है. शायद उसके बनाने के दौरान ये हादसा हुआ होगा. एसएसपी ने कहा कि इसकी असली वजह बैलेस्टिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से बाद सामने आएगी.