हरिद्वार: अब राजाजी टाइगर रिजर्व में जूही की अटखेलियां पार्क आने वाले सैलानी नहीं देख पाएंगे, क्योंकि जूही इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई है. शिशु हाथी जूही के राजाजी टाइगर रिजर्व में आने के बाद से वह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही थी. वहीं, पार्क प्रशासन के बीच भी जूही के जाने का गम है.
दरअसल, ढाई साल पहले जूही ऋषिकेश के बड़कोट के जंगल से लावारिश हालात में बरामद की गई थी. जिसके बाद पार्क महकमे ने हाथी के बच्चे को रेस्क्यू कर उसका पालन पोषण किया था. लेकिन आज अचानक हुई जूही की मौत से पार्क महकमा भी सकते में है. जूही का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
पढ़ें- 'हिमालयन वियाग्रा' को लेकर सरकार ने बनाई नई नीति, शोध में सामने आये चौंकाने वाले परिणाम
राजाजी पार्क के वार्डन अजय शर्मा का कहना है कि कल देर शाम जूही जंगल से आई थी. जिसके बाद अचानक ही उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों की टीम उसका पोस्टमार्टम कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद उसकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी जाएगी. जांच के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल पाएगा.