रुड़की: संदिग्ध परिस्थितियों में दो दिनों से लापता युवक का शव गदरजुडा गांव के गन्ने के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. जिसे लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की. सूचना पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीणों ने पुलिस को युवक का शव उठाने से मना कर दिया.
गौरतलब है कि दो दिन पहले मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गदरजुडा गांव का रहने वाला 24 वर्षीय अमन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. परिजनों द्वारा कोतवाली में अमन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. बुद्धवार की सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों में काम के लिए गए तो पास के ही एक खेत में लापता अमन का शव देखा. जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों और ग्रामीणों ने शव को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेना चाहा तो ग्रामीण और परिजन भड़क गए और शव सौंपने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड: 84 ग्रोथ सेंटर के लिए मिला अप्रूवल, टाउनशिप के रूप में गांव होंगे विकसित
बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और रुड़की सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ डीएस रावत ने कहा कि मामले को जल्द सुलझाया जाएगा. फिलहाल हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.