लक्सर: रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर सीधडू गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसे भी घटना की जानकारी मिली वह रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ पड़ा. देखते ही देखते रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों लोग जमा हो गए. जिसके बाद लोगों ने इस मामले की सूचना लक्सर आरपीएफ व सिविल पुलिस को दी. ऐसे में दोनों ही टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं.
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का लग रहा है. शव के पास पड़े फोन पर बार-बार आ रही कॉल को रिसीव करके मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. मृतक की पहचान गुरवेश (35 वर्ष) पुत्र तारीफ सिंह निवासी रेता नगला (मुजफ्फरनगर) हाल निवासी बहादराबाद के रूप में हुई है.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने अब इस मामले को उलझा दिया. उन्होंने कहा कि अगर गुरवेश आत्महत्या करता तो उसके सिर के अलावा उसके शरीर पर चोट के निशान भी कई जगह होते, उसका हाथ पैर कुछ तो कटा होता, साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी किसी से भी दुश्मनी नहीं है. जिसके बाद ये मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गया है.
पढ़ें-हिमालय दिवस 2020: हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे
फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है. मौके पर पहुंचे लक्सर एसआई अनिल बिष्ट का कहना है कि प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना जा रहा है. मगर मौत का सही वजह पीएम रिपोर्ट आने बाद ही पता चल पाएगी. जिसके बाद ही मामले की आगे जांच की जाएगी.