ETV Bharat / state

पथरी में गन्ने के खेत में मिली लाश, ऋषिकेश में पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया अरेस्ट - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

Dead body found in Pathri Haridwar हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में लाश मिलने से सोमवार को इलाके में सनसनी फैल गई थी. लाश पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पड़ी थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं देहरादून जिले के ऋषिकेश में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 4, 2023, 5:33 PM IST

लक्सर: पथरी थाना में पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर दूर 55 साल के व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक की शिनाख्त देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र पुत्र प्रकाश के रूप में हुई है. महेंद्र के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी मिले है.

जानकारी के मुताबिक धनपुरा गांव में फेरुपुर पुलिस चौकी के मात्र 100 मीटर दूर पर गन्ने का खेत है. सोमवार चार दिसंबर को किसान अपने खेत में कुछ काम से गया था, तभी उसकी नजर वहां पड़ी लाश पर पड़ी, जिसे देखकर उसे पैरे तले की जमीन खीसक गई. किसान ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी, तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले. मृतक के पास कुछ दस्तावेज भी मिले, जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त की गई. पुलिस को जो जानकारी मिली, उसके हिसाब से 55 साल का महेंद्र होटल और ढाबों का काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- हल्द्वानी अमित कश्यप हत्याकांड का खुलासा, साढू ही निकला आरोपी, शक में उतारा मौत के घाट

ऋषिकेश में नशा तस्कर गिरफ्तार: वहीं देहरादून जिले के ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट चौकी क्षेत्र में पुलिस ने भैरव मंदिर के पास से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ई रिक्शा किराए पर लेकर गांजे की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल ई रिक्शा को भी सीज कर दिया है.

Haridwar district
ऋषिकेश में पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया अरेस्ट

ऋषिकेश कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजा सप्लाई करने के आरोप में चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान विशाल और जोगिंदर मूल निवासी सहारनपुर हाल निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है.

लक्सर: पथरी थाना में पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर दूर 55 साल के व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक की शिनाख्त देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र पुत्र प्रकाश के रूप में हुई है. महेंद्र के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी मिले है.

जानकारी के मुताबिक धनपुरा गांव में फेरुपुर पुलिस चौकी के मात्र 100 मीटर दूर पर गन्ने का खेत है. सोमवार चार दिसंबर को किसान अपने खेत में कुछ काम से गया था, तभी उसकी नजर वहां पड़ी लाश पर पड़ी, जिसे देखकर उसे पैरे तले की जमीन खीसक गई. किसान ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी, तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले. मृतक के पास कुछ दस्तावेज भी मिले, जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त की गई. पुलिस को जो जानकारी मिली, उसके हिसाब से 55 साल का महेंद्र होटल और ढाबों का काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- हल्द्वानी अमित कश्यप हत्याकांड का खुलासा, साढू ही निकला आरोपी, शक में उतारा मौत के घाट

ऋषिकेश में नशा तस्कर गिरफ्तार: वहीं देहरादून जिले के ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट चौकी क्षेत्र में पुलिस ने भैरव मंदिर के पास से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ई रिक्शा किराए पर लेकर गांजे की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल ई रिक्शा को भी सीज कर दिया है.

Haridwar district
ऋषिकेश में पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया अरेस्ट

ऋषिकेश कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजा सप्लाई करने के आरोप में चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान विशाल और जोगिंदर मूल निवासी सहारनपुर हाल निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.