ETV Bharat / state

मंगलौर में सिलेंडर ब्लास्ट में 8 घायलों की हालत नाजुक, राहत-बचाव में जुटी SDRF

मंगलौर में एक दुकान में सिलेंडर फट गया है. हादसे में 26 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. वहीं, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन मौके पर राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 7:44 PM IST

Roorkee Blast News
मंगलौर में सिलेंडर ब्लास्ट से दुकान ढहा

रुड़की: मंगलौर के भीड़भाड़ वाले इलाके में दोपहर मिठाई की दुकान में सिलेंडर में विस्फोट हो गया. सिलेंडर के विस्फोट में पूरी दुकान ढह गई है. हादसे में दुकान में बैठे करीब 26 लोग जख्मी हो गए हैं, जिनमें 8 लोगों की हालत गंभीर है. वहीं, कई राहगीर को चोटें भी आई हैं. हादसा करीब 1.30 बजे के आसपास हुआ, जब दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ जमा थी.

Roorkee Blast News
विस्फोट में पूरी दुकान ढह गई.

मंगलौर के जैन स्तंभ के निकट बालाजी स्वीट्स में अचानक गैस सिलेंडर फट गया. जिसकी वजह से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को दुकान से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया है.

Roorkee Blast News
SDRF की 15 सदस्यीय टीम घटनास्थल पर मौजूद.

एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस और ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल के मुताबिक मौके पर राहत कार्य जारी है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 8 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

घटनास्थल से जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

हादसे में घायलों के नाम

  • दीपचंद पुत्र नानू उम्र 28 वर्ष निवासी बाराबंकी.
  • सूरज पुत्र पप्पू उम्र 30 निवासी बाराबंकी.
  • शाकिब पुत्र सलीम 26 वर्ष निवासी बागोंवाली ज्वालापुर.
  • अशरफ पुत्र लियाकत उम्र 30 वर्ष निवासी अकबरपुर.
  • फरीद पुत्र एजाज उम्र 17 निवासी मोहल्ला मदनपुरा मंगलौर.
  • मिंटू कश्यप पुत्र धर्मपाल उम्र 24 निवासी थितकी कवायदपुर.
  • पंकज कश्यप पुत्र ओमपाल उम्र 33 निवासी थितकी कवायदपुर.
  • अक्षय पुत्र मुकेश उम्र 30 वर्ष निवासी मुंडेट, ग्राहक
  • अमरीश पुत्र आत्माराम उम्र 30 ग्राम थिथकी कवायदपुर.
  • नौशाद पुत्र अशरफ उम्र 40 निवासी नगला कुबड़ा, ग्राहक.
  • सचिन पाल पुत्र मदन पाल उम्र 28 वर्ष निवासी मुंडेट.
  • शहराज पुत्र नौशाद उम्र 45.
  • कन्हैया उम्र 14 निवासी मंगलौर.
  • फरीद, दीपचंद, पंकज, अशरफ को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
    Roorkee Blast News
    8 घायलों की हालत नाजुक.

ये भी पढ़ें: मंगलौर में मिठाई की दुकान में फटा, हादसे में 11 लोग जख्मी

वहीं, कुछ घायलों को देहरादून भी रेफर किया गया है और कुछ घायलों का स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. धमाके के बाद आसपास के भवनों को भी नुकसान पहुंचा है. हादसे की गम्भीरता को देखते हुए और छत के मलबे में भी घायलों के दबे होने की आशंका को देखते हुए SDRF की 15 सदस्यीय टीम मौके पर राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई है. मलबे को एडीआरएफ हाईटेक उपकरणों से हटाकर लोगों की तलाश कर रही है.

रुड़की: मंगलौर के भीड़भाड़ वाले इलाके में दोपहर मिठाई की दुकान में सिलेंडर में विस्फोट हो गया. सिलेंडर के विस्फोट में पूरी दुकान ढह गई है. हादसे में दुकान में बैठे करीब 26 लोग जख्मी हो गए हैं, जिनमें 8 लोगों की हालत गंभीर है. वहीं, कई राहगीर को चोटें भी आई हैं. हादसा करीब 1.30 बजे के आसपास हुआ, जब दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ जमा थी.

Roorkee Blast News
विस्फोट में पूरी दुकान ढह गई.

मंगलौर के जैन स्तंभ के निकट बालाजी स्वीट्स में अचानक गैस सिलेंडर फट गया. जिसकी वजह से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को दुकान से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया है.

Roorkee Blast News
SDRF की 15 सदस्यीय टीम घटनास्थल पर मौजूद.

एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस और ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल के मुताबिक मौके पर राहत कार्य जारी है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 8 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

घटनास्थल से जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

हादसे में घायलों के नाम

  • दीपचंद पुत्र नानू उम्र 28 वर्ष निवासी बाराबंकी.
  • सूरज पुत्र पप्पू उम्र 30 निवासी बाराबंकी.
  • शाकिब पुत्र सलीम 26 वर्ष निवासी बागोंवाली ज्वालापुर.
  • अशरफ पुत्र लियाकत उम्र 30 वर्ष निवासी अकबरपुर.
  • फरीद पुत्र एजाज उम्र 17 निवासी मोहल्ला मदनपुरा मंगलौर.
  • मिंटू कश्यप पुत्र धर्मपाल उम्र 24 निवासी थितकी कवायदपुर.
  • पंकज कश्यप पुत्र ओमपाल उम्र 33 निवासी थितकी कवायदपुर.
  • अक्षय पुत्र मुकेश उम्र 30 वर्ष निवासी मुंडेट, ग्राहक
  • अमरीश पुत्र आत्माराम उम्र 30 ग्राम थिथकी कवायदपुर.
  • नौशाद पुत्र अशरफ उम्र 40 निवासी नगला कुबड़ा, ग्राहक.
  • सचिन पाल पुत्र मदन पाल उम्र 28 वर्ष निवासी मुंडेट.
  • शहराज पुत्र नौशाद उम्र 45.
  • कन्हैया उम्र 14 निवासी मंगलौर.
  • फरीद, दीपचंद, पंकज, अशरफ को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
    Roorkee Blast News
    8 घायलों की हालत नाजुक.

ये भी पढ़ें: मंगलौर में मिठाई की दुकान में फटा, हादसे में 11 लोग जख्मी

वहीं, कुछ घायलों को देहरादून भी रेफर किया गया है और कुछ घायलों का स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. धमाके के बाद आसपास के भवनों को भी नुकसान पहुंचा है. हादसे की गम्भीरता को देखते हुए और छत के मलबे में भी घायलों के दबे होने की आशंका को देखते हुए SDRF की 15 सदस्यीय टीम मौके पर राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई है. मलबे को एडीआरएफ हाईटेक उपकरणों से हटाकर लोगों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Nov 7, 2020, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.