रुड़की: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में सोमवार 25 दिसंबर को खनन सामाग्री से भरे डंपर ने साइकिल सवार को कुचल दिया. हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बीते दो दिन में खनन सामाग्री से भरे डंपर की चपेट में आने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र में रहमतपुर रोड पर साइकिल सवार मिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों को आता देख ड्राइवर डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- लाखों की स्मैक के साथ नर्स गिरफ्तार, बरेली से लाकर उत्तरकाशी कर रही थी सप्लाई
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रूड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. हालांकि अभीतक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सालियर और मेहवड इलाके में नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें मिट्टी ले जाने के लिए कई डंपर लगे हुए हैं, जो कि दिन रात मिट्टी लेकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं. बताया गया है कि सोमवार को डंपर रहमतपुर से मेहवड़ कलां की ओर मिट्टी लेकर जा रहा था, जैसे ही वह रहमतपुर पुलिया के पास पहुंचा तो उसने एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारी पर हमले की कोशिश, हमलावरों ने तानी गन, ऐसे बची जान
बता दें कि दो दिनों पहले ही इस पिरान कलियर थाना क्षेत्र में इसी तरह का हादसा हो गया है, जिसमें डंपर में बाइक सवार युवक को कुचल दिया था, उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई थी.