लक्सरः खानपुर थाना पुलिस ने लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, फरार अन्य आरोपियों की धरपकड़ जा रही है.
बता दें कि खानपुर के लालचंद वाला गांव के पास कुछ दिन पहले तीन अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम (khanpur robbery case) दिया था. जहां बदमाशों ने एक व्यक्ति से ₹8000 लूट लिए थे. लूटपाट के बाद बदमाश तमंचे से फायर करते हुए फरार हो गए थे. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था. घटना के बाद खानपुर पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की. जिसमें खानपुर पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश के होटल में कर्णप्रयाग के शख्स की मौत, डॉक्टर ने बताई ये वजह
सुराग के आधार पर पुलिस ने खानपुर गांव के एक युवक के घर छापेमारी की. जहां से फिरोज नाम के एक युवक को गिरफ्तार (crook arrested with weapon) किया गया. जब फिरोज से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी फिरोज ने बताया कि लूट की इस घटना में 5 लोग शामिल थे. जिसमें दो लोग उसी संस्था के हैं. जहां से उन्होंने समूह की किस्त के पैसे लाए थे. उन्हीं लोगों ने पैसे लाए जाने की सूचना दी थी.
पहीं, मामले में लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान (Laksar CO BS Chauhan) ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से ₹1000 नकद और तमंचा एवं दो कारतूस बरामद किया गया है. दो लोगों के खिलाफ योजना बनाने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. जबकि, लूट में शामिल दो लोग फरार हैं. सभी की धरपकड़ की जा रही है.