ETV Bharat / state

लक्सर: पकड़ने गए थे मछली और फंस गया मगरमच्छ, मचा हड़कंप

मछली पकड़ने के लिए डाले गए जाल में एक मगरमच्छ फंस गया. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं, आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी.जिसके बाद तालाब मालिक ने मगरमच्छ को जाल से निकालकर वन कर्मियों के सुपुर्द कर दिया.

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 5:30 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 8:41 PM IST

पकड़ने गए थे मछली फंसा मगरमच्छ

लक्सरः कोतवाली क्षेत्र के दावकी कला गांव के तालाब में मछली पकड़ने के लिए डाले गए जाल में एक मगरमच्छ फंस गया. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं, आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

बता दें कि, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दावकी कला गांव निवासी सचिन ने गांव में स्थित तलाब में मछली पालन किया हुआ है. बुधवार को उसने मछली पकड़ने के लिए तालाब में जाल डाला था. वहीं, जाल को तालाब से बाहर निकाला गया तो उसमें मछलियों के साथ मगरमच्छ का बच्चा भी तालाब से बाहर आ गया.

पकड़ने गए थे मछली फंसा मगरमच्छ.

ये भी पढ़ेंःमूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं पहाड़वासी, कैसे सफल होगी 'आवा अपणु घौर' मुहिम?

वहीं, जाल में फंसे मगरमच्छ को देखने मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद तालाब मालिक ने मगरमच्छ को जाल से निकालकर वन कर्मियों के सुपुर्द कर दिया. उधर, वन कर्मियों ने मगरमच्छ को बाणगंगा क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया.

मछली पालक का कहना है कि तालाब में और भी कई मगरमच्छ हो सकते हैं. साथ ही तालाब में मछलियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. ऐसे में उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से तालाब से मगरमच्छों को पकड़ने की गुहार लगाई है.

लक्सरः कोतवाली क्षेत्र के दावकी कला गांव के तालाब में मछली पकड़ने के लिए डाले गए जाल में एक मगरमच्छ फंस गया. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं, आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

बता दें कि, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दावकी कला गांव निवासी सचिन ने गांव में स्थित तलाब में मछली पालन किया हुआ है. बुधवार को उसने मछली पकड़ने के लिए तालाब में जाल डाला था. वहीं, जाल को तालाब से बाहर निकाला गया तो उसमें मछलियों के साथ मगरमच्छ का बच्चा भी तालाब से बाहर आ गया.

पकड़ने गए थे मछली फंसा मगरमच्छ.

ये भी पढ़ेंःमूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं पहाड़वासी, कैसे सफल होगी 'आवा अपणु घौर' मुहिम?

वहीं, जाल में फंसे मगरमच्छ को देखने मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद तालाब मालिक ने मगरमच्छ को जाल से निकालकर वन कर्मियों के सुपुर्द कर दिया. उधर, वन कर्मियों ने मगरमच्छ को बाणगंगा क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया.

मछली पालक का कहना है कि तालाब में और भी कई मगरमच्छ हो सकते हैं. साथ ही तालाब में मछलियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. ऐसे में उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से तालाब से मगरमच्छों को पकड़ने की गुहार लगाई है.

Intro:लोकेशन--- लक्सर उत्तराखंड
संवाददाता ---कृष्णकांतशर्मा लकसर
सलग-- जाल में फंसा मगरमच्छ
एंकर लक्सर--मछली पकड़ने के लिए तलाब में डाले गए जाल में मगरमच्छ आ फंसा जाल को तालाब से बाहर निकालने पर मगरमच्छ भी बाहर निकल आया जिस पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई ग्रामीण खुद ही मगरमच्छ को लेकर वन विभाग कार्यालय जा पहुंचे तथा मगरमच्छ को वन विभाग की सुपुर्दगी में वन कर्मियों को सौंप दिया
Body:
आपको बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दावकी कला गांव निवासी सचिन ने गांव में स्थित तलाब में मछली पालन क्या हुआ है बुधवार को उसने मछली पकड़ने के लिए तालाब में जाल डाला जाल को जब तालाब से बाहर निकाला गया तो उसमें मछलियों के साथ मगरमच्छ का बच्चा भी तालाब से बाहर आ गया मगरमच्छ को देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई सचिन ने मगरमच्छ के बच्चे को जाल से निकालकर बोरे में डाल दिया तथा लक्सर वन विभाग कार्यालय पहुंचकर वन कर्मियों को सुपुर्द कर दिया गया वन कर्मियों द्वारा मगरमच्छ को बाणगंगा क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया Conclusion: मछली पालन करने वाले सचिन का कहना है कि तालाब में और भी कई मगरमच्छ हो सकते हैं क्योंकि तालाब में मछलियों की संख्या अक्सर कम होती जा रही है उसने वन विभाग के अधिकारियों से तालाब से मगरमच्छ को पकड़ने की गुहार लगाई है
बाइट--- सचिन मछली पालन कर्ता
Last Updated : Nov 6, 2019, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.