ETV Bharat / state

अंडे की रेहड़ी लगाने वाले युवक की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या, पुलिस एक आरोपी किया गिरफ्तार - Youth murder in Roorkee

Youth Murder in Roorkee रुड़की में मामूली बात पर कुछ यवकों ने अंडे की रेहड़ी चलाने वाले युवक को लोहे की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 10, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 9:23 PM IST

अंडे की रेहड़ी लगाने वाले युवक की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में मामूली विवाद को लेकर अंडे की रेहड़ी लगाने वाले युवक की लोहे की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक बीती देर रात सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में आईआईटी के शताब्दी द्वार के पास कुछ युवक आपस में किसी बात को लेकर गाली गलौज कर रहे थे. इसी दौरान आसपास के दुकानदार भी वहां पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद दुकानदारों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन उक्त युवक नहीं मानें और विवाद बढ़ने लगा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग कर रहे युवकों को खदेड़ते हुए उन्हें फटकार लगाई. वहीं कुछ देर बार कुछ युवक इकट्ठा होकर फिर से आ गए और आईआईटी के शताब्दी द्वार के पास अंडे की रहेड़ी लगाने वाले युवक से मारपीट करने लगे.
पढ़ें-युवक की मौत मामले में परिजनों और क्षेत्र वासियों ने गंगनहर कोतवाली के बाहर दिया धरना, लगाए ये आरोप

बताया जा रहा है कि युवकों ने वहां पर रखी लोहे की बाल्टी से रेहड़ी चलाने वाले युवक पर हमला कर दिया और युवक को बुरी तरह से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा, लेकिन घायल युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया. उधर, युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि आकाश उर्फ शालू पुत्र स्वामीनाथ निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब की मौत हुई है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.

अंडे की रेहड़ी लगाने वाले युवक की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में मामूली विवाद को लेकर अंडे की रेहड़ी लगाने वाले युवक की लोहे की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक बीती देर रात सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में आईआईटी के शताब्दी द्वार के पास कुछ युवक आपस में किसी बात को लेकर गाली गलौज कर रहे थे. इसी दौरान आसपास के दुकानदार भी वहां पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद दुकानदारों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन उक्त युवक नहीं मानें और विवाद बढ़ने लगा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग कर रहे युवकों को खदेड़ते हुए उन्हें फटकार लगाई. वहीं कुछ देर बार कुछ युवक इकट्ठा होकर फिर से आ गए और आईआईटी के शताब्दी द्वार के पास अंडे की रहेड़ी लगाने वाले युवक से मारपीट करने लगे.
पढ़ें-युवक की मौत मामले में परिजनों और क्षेत्र वासियों ने गंगनहर कोतवाली के बाहर दिया धरना, लगाए ये आरोप

बताया जा रहा है कि युवकों ने वहां पर रखी लोहे की बाल्टी से रेहड़ी चलाने वाले युवक पर हमला कर दिया और युवक को बुरी तरह से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा, लेकिन घायल युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया. उधर, युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि आकाश उर्फ शालू पुत्र स्वामीनाथ निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब की मौत हुई है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Jan 10, 2024, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.