लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में एक महिला ने अपनी पति पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और नशे की हालत में मारपीट करने का आरोप लगाया है. अब पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, लक्सर की एक महिला ने एक तहरीर देकर बताया कि उसकी पति की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसने एक शख्स के साथ दूसरी शादी कर ली. उसके तीन संतान हैं. वो अभी पहले पति के बनाए मकान में ही रह रही है. आरोप है कि उसका दूसरा पति नशे का आदी है. साथ ही उसके अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध हैं, जिसके चलते वो नशे की हालत में आए दिन उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करता आ रहा है.
ये भी पढ़ें: महिला ने जेठ और नंदोई पर लगाया रेप का आरोप, पति और ससुरालियों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस
महिला का आरोप है उसका पति उसे और बच्चों के साथ अक्सर मारपीट करता है. जिससे उनका जीना मुश्किल हो गया है. महिला ने ये भी आरोप लगाया कि नशे की हालत में उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव बनाता है. जब वो इनकार करती हैं तो उसे बुरी तरह से मारा और पीटा जाता है. इसके अलावा कई तरह से परेशान किया जाता है.
तहरीर में ये भी कहा गया है कि वो मजदूरी कर किसी तरह अपनी और बच्चों का पालन पोषण कर रही है. बमुश्किल ही गुजर बसर हो रहा है. पति के उत्पीड़न से वो और उसके बच्चे बेहद परेशान हैं. अब महिला ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. - राजीव रौथान, कोतवाल