ETV Bharat / state

ट्रैवल्स व्यापारी ने जिसे बनाया ड्राइवर उसी ने मांगी रंगदारी, धमकी भरी चिट्ठी लिखने वाले शहनवाज और इरफान गिरफ्तार

हरिद्वार में ट्रैवल्स कारोबारी को पत्र भेजकर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये पूरी साजिश जेल में बैठे किसी बदमाश ने नहीं, बल्कि कारोबारी के ड्राइवर ने ही रची थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 5:00 PM IST

हरिद्वार: ट्रैवल्स कारोबारी को पत्र भेजकर रंगदारी मांगने के मामले का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार ट्रैवल्स कारोबारी को रंगदारी के पत्र भेजने वाला कोई और नहीं, बल्कि कारोबारी का ड्राइवर इरफान और उसका दोस्त शहनवाज निकला. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि कल 24 जुलाई को हंस ट्रैवल्स के मालिक को धमकी भरा पत्र मिला था. ट्रैवल्स मालिक से एक लाख 60 हजार रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पद ट्रैवल्स कारोबारी को अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई थी. हंस ट्रैवल्स के मालिक ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. कनखल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें- हरिद्वार के ट्रेवल्स कारोबारी से रंगदारी की डिमांड, मिला धमकी भरा पत्र, जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पुलिस को ड्राइवर इरफान पर कुछ शक हुआ, क्योंकि वो बार-बार अपने बयानों से पटल रहा था. आखिर में जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो ड्राइवर इरफान ने सारा सच उगल दिया.

पुलिस ने बताया कि इरफान पिछले पांच सालों से हंस ट्रैवल्स के मालिक की गाड़ी चलाता है. मालिक का बड़ा कारोबार देखकर उसके मन में लालच आ गया था, जिसके बाद उसने मालिक से पैसे हड़पने का प्लान बनाया और एक धमकी भरा पत्र अपने साथी शहनवाज से लिखवाकर मालिक तक भिजवाया. जिसमें लिखा गया था कि रुपए नहीं मिलने पर गोली मारी दी जाएगी. पुलिस ने दूसरे आरोपी शहनवाज को भी गिरफ्तार कर लिया.

हरिद्वार: ट्रैवल्स कारोबारी को पत्र भेजकर रंगदारी मांगने के मामले का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार ट्रैवल्स कारोबारी को रंगदारी के पत्र भेजने वाला कोई और नहीं, बल्कि कारोबारी का ड्राइवर इरफान और उसका दोस्त शहनवाज निकला. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि कल 24 जुलाई को हंस ट्रैवल्स के मालिक को धमकी भरा पत्र मिला था. ट्रैवल्स मालिक से एक लाख 60 हजार रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पद ट्रैवल्स कारोबारी को अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई थी. हंस ट्रैवल्स के मालिक ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. कनखल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें- हरिद्वार के ट्रेवल्स कारोबारी से रंगदारी की डिमांड, मिला धमकी भरा पत्र, जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पुलिस को ड्राइवर इरफान पर कुछ शक हुआ, क्योंकि वो बार-बार अपने बयानों से पटल रहा था. आखिर में जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो ड्राइवर इरफान ने सारा सच उगल दिया.

पुलिस ने बताया कि इरफान पिछले पांच सालों से हंस ट्रैवल्स के मालिक की गाड़ी चलाता है. मालिक का बड़ा कारोबार देखकर उसके मन में लालच आ गया था, जिसके बाद उसने मालिक से पैसे हड़पने का प्लान बनाया और एक धमकी भरा पत्र अपने साथी शहनवाज से लिखवाकर मालिक तक भिजवाया. जिसमें लिखा गया था कि रुपए नहीं मिलने पर गोली मारी दी जाएगी. पुलिस ने दूसरे आरोपी शहनवाज को भी गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.