लक्सर: कोतवाली पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से 7.10 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी खुद प्रयोग करने के लिए स्मैक खरीद रहा था, तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
चेकिंग दौरान आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने के लिए शराब, स्मैक, चरस और गांजा आदि के तस्करों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अनुपालन में कार्रवाई करते हुए कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी बीच मुनव्वर पुत्र इमरान निवासी गांव लादपुर कला को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी के कब्जे से 7.10 ग्राम स्मैक बरामद: आरोपी के कब्जे से 7.10 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 1150 रुपये की नकदी बरामद हुई. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है और स्मैक पीने और बेचने के लिए गांव के ही अपने साथी पतली पुत्र ताहिर निवासी लादपुर कला से खरीद कर लाया है. वहीं, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी केस दर्ज हैं. जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नाबालिग लड़की का रेप कर कॉलोनी में पोस्टर चिपकाने की दी धमकी, समुदाय विशेष का युवक गिरफ्तार