ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस ने 200 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को पकड़ा, बरामद माल की कीमत 20 लाख रुपए - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

Haridwar police arrested smack smuggler in Bahadarabad उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने यहां 20 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की बाइक की जब्त की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल में भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2023, 4:54 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 200 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी: हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस की नजर बाइक सवार दो लोगों पर पड़ी. पुलिस को दोनों व्यक्ति संदिग्ध लगे. पुलिस ने जब दोनों को रुकने का इशारा किया तो वो घबरा गए.
पढ़ें- मेहंदी का रंग छूटने से पहले ही बेवा हो गई दुल्हन, सड़क हादसे में शौहर की मौत, मस्जिद में इमाम था हारून

हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के मुताबिक पुलिस ने जब बाइक सवार दोनों लोगों की तलाशी ली तो उनके पास 100-100 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी इस स्मैक को फुटकर में बेचने के प्रयास में लगे हुए थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

लक्सर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी: पुलिस ने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी जब्त कर ली है. आरोपियों के नाम फारूख पुत्र खलील और ईखलाक पुत्र शहबाज निवासीगण ग्राम जैनपुर खुर्द कोतवाली लक्सर हरिद्वार है. पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड का साल 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने का जो संकल्प लिया है, उसको ध्यान में रखते हुए पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ काम कर रही है.

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 200 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी: हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस की नजर बाइक सवार दो लोगों पर पड़ी. पुलिस को दोनों व्यक्ति संदिग्ध लगे. पुलिस ने जब दोनों को रुकने का इशारा किया तो वो घबरा गए.
पढ़ें- मेहंदी का रंग छूटने से पहले ही बेवा हो गई दुल्हन, सड़क हादसे में शौहर की मौत, मस्जिद में इमाम था हारून

हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के मुताबिक पुलिस ने जब बाइक सवार दोनों लोगों की तलाशी ली तो उनके पास 100-100 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी इस स्मैक को फुटकर में बेचने के प्रयास में लगे हुए थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

लक्सर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी: पुलिस ने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी जब्त कर ली है. आरोपियों के नाम फारूख पुत्र खलील और ईखलाक पुत्र शहबाज निवासीगण ग्राम जैनपुर खुर्द कोतवाली लक्सर हरिद्वार है. पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड का साल 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने का जो संकल्प लिया है, उसको ध्यान में रखते हुए पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.