हरिद्वारः पहले ही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर सवाल उठते आए हैं. अब डिस्ट्रिक्ट बॉडी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार में भी लिस्ट को लेकर रार देखने को मिल रही है. बीते दिनों हरिद्वार में डिस्ट्रिक्ट टीम के सिलेक्शन के लिए मैच कराए गए थे. जिसमें जिलेभर से 19 क्रिकेट क्लब के क्रिकेटरों ने भाग लिया था. जिसके बाद एसोसिएशन ने डिस्ट्रिक्ट टीम की संभावित लिस्ट जारी की. जिस पर अब सवाल उठाए जा रहे हैं.
हरिद्वार क्रिकेट क्लब के ग्राउंड पर विभिन्न 13 क्रिकेट क्लब की बैठक हुई. जिसमें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से सेलेक्ट किए गए खिलाड़ियों की जो लिस्ट जारी की गई है, उस पर सवाल उठाए गए. साथ ही इसकी शिकायत बीसीसीआई से करने की बात भी कही गई. क्रिकेट क्लब से जुड़े मेंबरों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो वे सभी धरना प्रदर्शन भी करेंगे. उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार पर अपने और अपने साथियों के क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को ही सेलेक्ट करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कई अन्य खिलाड़ियों ने सिलेक्शन वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था.
ये भी पढे़ंः कोच नरेंद्र शाह के कारण ही नहीं, BCCI से मान्यता मिलने के बाद से ही विवादों में रहा CAU!, जानें इससे जुड़े कंट्रोवर्सियल किस्से
एसजे क्रिकेट अकादमी रुड़की के संचालक पंकज शर्मा ने कहा कि वे खुद एक खिलाड़ी हैं और रुड़की में क्रिकेट क्लब चलाते हैं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से डिस्ट्रिक्ट की टीम सिलेक्शन में जो पक्षपात किया गया है, उसको लेकर जब एसोसिएशन के सचिव से बात की जाती है तो वे बुरा बर्ताव करते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एसोसिएशन ने जिस नियम को अपनाने की बात कही थी, उसमें उनके खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद केवल एसोसिएशन के सचिव के जिमखाना क्लब और उनके मित्र के प्रकाश क्लब के ही खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया गया है.
वहीं, ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब हरिद्वार के कोच कैप्टन जावेद का कहना था कि यहां कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने चिंता जाहिर जताते करते हुए कहा कि अब समय भी कम बचा है और टीम भी जानी है, लेकिन वे खिलाड़ियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. इसके लिए उन्हें धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा तो वो करेंगे. उन्होंने कुछ खिलाड़ियों के आंकड़े भी सामने रखे. जिनके आधार पर उनका कहना था कि वे इसकी शिकायत क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के साथ बीसीसीआई से भी करेंगे.
हरिद्वार जिले में खिलाड़ियों के सिलेक्शन में पूरी पारदर्शिता बरती गई है. इसमें भेदभाव जैसी कोई बात नहीं है. - इंद्रमोहन बर्थवाल, सचिव, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार