ETV Bharat / state

चुनावी कैंपेन में उड़ रही कोरोना नियमों की धज्जियां, प्रशासन की भूमिका 'आम को सजा, खास से परहेज' - चुनाव रैली में कोरोना नियमों का उल्लंघन

हरिद्वार में चुनावी कैंपेन में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. प्रत्याशी और उनके समर्थक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो दूर मास्क तक नहीं पहन रहे हैं. उधर, पुलिस चौक चौराहों पर आम लोगों का खूब चालान कर रही है, लेकिन इन खास लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है.

Covid guidelines violation
कोरोना नियमों की धज्जियां
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 6:25 PM IST

हरिद्वारः कोरोना महामारी दूसरी लहर में कहर बरपा चुकी है. अब तीसरी लहर के परवान चढ़ने पर सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की, लेकिन चुनावी सीजन में इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. आम लोगों पर कई नियम थोपे गए हैं. ऐसे में अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन नेताओं और उनके समर्थकों पर शायद ही कोई नियम लागू होता हो. ऐसा चुनावी कैंपेन में बिना मास्क के भीड़ को देखकर लग रहा है.

दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त बचा है. ऐसे में नेता जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हैं. चुनावी कैंपेन के दौरान न तो किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही भीड़ में मौजूद लोग और प्रत्याशी मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि यह सब पुलिस प्रशासन की नजरों के सामने हो रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई करने से लाचार नजर आ रहा है. आखिर नेता हैं तो पुलिस भी कार्रवाई करने से भी कतरा रही है.

ये भी पढ़ेंः Corona Update: देश में दैनिक मामले दो लाख से नीचे, 1192 मरीजों की मौत

उधर, प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार की बात करें तो बीते 24 घंटे के भीतर 18 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही प्रदेश में 1840 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 26,814 हो गई है. एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 78,141 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि, एक जनवरी से अभीतक 146 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. ये आंकड़े बताते हैं कि कोरोना का खतरा टला नहीं है.

वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान थोड़ी सी भी लापरवाही घातक साबित हो सकती है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से कई ऐसे नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है, लेकिन कहीं भी इन गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने चंद लोगों के साथ चुनाव प्रचार करने की अनुमति दी है, लेकिन गली मोहल्लों में तमाम पार्टियों के प्रत्याशी पूरी भीड़ के साथ घर घर जा रहे हैं. यह प्रत्याशी न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही कोई मास्क का ही प्रयोग कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः चिंताजनक! उत्तराखंड में 10 कोरोना मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 1200 नए संक्रमित

जनता को भी खतरा: किसी भी तरह चुनाव जीतने के चक्कर में पार्टी प्रत्याशी और उनके समर्थक जिस तरह कोविड नियमों को धता बता रहे हैं, वह आने वाले दिनों में बड़े खतरे का सबब बन सकता है. चुनाव तो कुछ समय में निपट जाएगा, लेकिन चुनाव के बाद कोरोना फैलता है तो उसका सबसे ज्यादा नुकसान आम जनता को ही झेलना पड़ेगा.

सिर्फ सड़क पर घूमने वालों पर शिकंजा: पुलिस चौक चौराहों पर खड़े होकर बिना मास्क गुजरने वालों का तो लगातार चालान कर रही है, लेकिन शायद पुलिस की बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के गली मोहल्लों में निकलने वाले नेता जी और उनके समर्थकों पर नजर नहीं पड़ रही है, जो चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन कर जनता की जान खतरे में डाल रहे हैं.

क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी: हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय का कहना है कि सभी राजनीतिक दलों को कोविड नियमों के संबंध में जानकारी दी जा चुकी है. सोशल डिस्टेंसिंग, सीमित संख्या में लोग एवं मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने को कहा गया है. नियमों का पालन न करने वालों के चालान किए जा रहे हैं.

वहीं, हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि हमारी विशेष टीमें लगातार इस बात का ध्यान दे रही हैं कि कहीं कोई कोविड नियमों का उल्लंघन न करे. अभी तक जिले में नौ हजार से ज्यादा लोगों के कोविड नियमों के उल्लंघन के तहत चालान किए जा चुके हैं. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

हरिद्वारः कोरोना महामारी दूसरी लहर में कहर बरपा चुकी है. अब तीसरी लहर के परवान चढ़ने पर सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की, लेकिन चुनावी सीजन में इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. आम लोगों पर कई नियम थोपे गए हैं. ऐसे में अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन नेताओं और उनके समर्थकों पर शायद ही कोई नियम लागू होता हो. ऐसा चुनावी कैंपेन में बिना मास्क के भीड़ को देखकर लग रहा है.

दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त बचा है. ऐसे में नेता जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हैं. चुनावी कैंपेन के दौरान न तो किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही भीड़ में मौजूद लोग और प्रत्याशी मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि यह सब पुलिस प्रशासन की नजरों के सामने हो रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई करने से लाचार नजर आ रहा है. आखिर नेता हैं तो पुलिस भी कार्रवाई करने से भी कतरा रही है.

ये भी पढ़ेंः Corona Update: देश में दैनिक मामले दो लाख से नीचे, 1192 मरीजों की मौत

उधर, प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार की बात करें तो बीते 24 घंटे के भीतर 18 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही प्रदेश में 1840 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 26,814 हो गई है. एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 78,141 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि, एक जनवरी से अभीतक 146 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. ये आंकड़े बताते हैं कि कोरोना का खतरा टला नहीं है.

वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान थोड़ी सी भी लापरवाही घातक साबित हो सकती है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से कई ऐसे नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है, लेकिन कहीं भी इन गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने चंद लोगों के साथ चुनाव प्रचार करने की अनुमति दी है, लेकिन गली मोहल्लों में तमाम पार्टियों के प्रत्याशी पूरी भीड़ के साथ घर घर जा रहे हैं. यह प्रत्याशी न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही कोई मास्क का ही प्रयोग कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः चिंताजनक! उत्तराखंड में 10 कोरोना मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 1200 नए संक्रमित

जनता को भी खतरा: किसी भी तरह चुनाव जीतने के चक्कर में पार्टी प्रत्याशी और उनके समर्थक जिस तरह कोविड नियमों को धता बता रहे हैं, वह आने वाले दिनों में बड़े खतरे का सबब बन सकता है. चुनाव तो कुछ समय में निपट जाएगा, लेकिन चुनाव के बाद कोरोना फैलता है तो उसका सबसे ज्यादा नुकसान आम जनता को ही झेलना पड़ेगा.

सिर्फ सड़क पर घूमने वालों पर शिकंजा: पुलिस चौक चौराहों पर खड़े होकर बिना मास्क गुजरने वालों का तो लगातार चालान कर रही है, लेकिन शायद पुलिस की बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के गली मोहल्लों में निकलने वाले नेता जी और उनके समर्थकों पर नजर नहीं पड़ रही है, जो चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन कर जनता की जान खतरे में डाल रहे हैं.

क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी: हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय का कहना है कि सभी राजनीतिक दलों को कोविड नियमों के संबंध में जानकारी दी जा चुकी है. सोशल डिस्टेंसिंग, सीमित संख्या में लोग एवं मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने को कहा गया है. नियमों का पालन न करने वालों के चालान किए जा रहे हैं.

वहीं, हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि हमारी विशेष टीमें लगातार इस बात का ध्यान दे रही हैं कि कहीं कोई कोविड नियमों का उल्लंघन न करे. अभी तक जिले में नौ हजार से ज्यादा लोगों के कोविड नियमों के उल्लंघन के तहत चालान किए जा चुके हैं. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

Last Updated : Feb 1, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.