रुड़की: देवों की नगरी हरिद्वार में इन दिनों महाकुंभ मेले की तैयारी चल रही है. इसके मद्देनजर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तमाम मोर्चों पर डटा हुआ है.
गुरुवार को मौनी अमावस्या स्नान को लेकर बड़ी तादाद में श्रद्धालु हरिद्वार का रुख कर रहे हैं. अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को बॉर्डर पर होने वाली प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही हरिद्वार में प्रवेश दिया जा रहा है.
कोविड काल के दौरान प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ आयोजनों को सम्पन्न कराने में जुटा है. दरअसल, मौनी अमावस्या को लेकर उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर पर हरियाणा, यूपी, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों के कारण भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है. इसकी वजह से यहां पर व्यवस्था प्रभावित भी होने लगी है. वहीं, बिना पंजीकरण के आने वाले लोगों को बॉर्डर पर मायूसी भी हाथ लग रही है तो वहीं, प्रशासन की व्यवस्था की श्रद्धालु तारीफ भी कर रहे हैं.
पढ़ें- देहरादून: महाकुंभ के लिए SOP जारी, अगले कुछ दिनों में लागू करने पर होगा निर्णय
उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर पर जहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में पुलिस के जवान पसीना बहा रहे हैं तो वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा यात्रियों के कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं. डॉ. विवेक तिवारी ने बताया कि स्नान में शामिल होने आ रहे यात्रियों को बॉर्डर पर ही चेक किया जा रहा है. उनकी कोविड टेस्ट कर रिपोर्ट के आधार पर ही प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.