ETV Bharat / state

रुड़की के झबरेड़ा में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को रौंदा, दंपति और बच्ची की मौत, एक बच्चा घायल - उत्तराखंड में सड़क हादसा

roorkee road accident उत्तराखंड में रुड़की के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां बाइक सवार पति-पत्नी और उनकी तीन साल की बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई. दुर्घटना का कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर लगाना बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2023, 2:58 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और तीन साल के मासूम बच्ची की मौत हो गई. वहीं, दो साल का मासूम इस हादसे में घायल हो गया है. इस हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना गांव निवासी सोनू के यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे में किसी रिश्तेदार की मौत हो गई थी. सोनू बीते दिन अपनी पत्नी नाजमा और दो बेटियों के साथ बाइक से पुरकाजी गए थे, जहां से सोनू मंगलवार सुबह अपने घर वापस लौट रहे थे.
पढ़ें- कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व फौजी से ठगे ₹6 लाख, ट्रांसजेंडर बनकर पुलिस को देता रहा चकमा, आखिर पहुंचा जेल

बताया जा रहा है कि जैसे ही सोनू झबरेड़ा थाना क्षेत्र में बेहडेकी और माजरा गांव के बीच पहुंचे उनकी बाइक की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही बाइक सवार दंपति बच्चों के साथ नीचे गिर गए. इस हादसे में सोनू उनकी पत्नी नाजमा और उनकी एक तीन वर्षीय बच्ची नमरा की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही उनकी दो साल की बच्ची को भी चोटें आई हैं.
पढ़ें- Fake Teacher News: लक्सर में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, दरगाहपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में था तैनात

बताया गया है कि हादसा होने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई करते हुए सभी शवों को रुड़की सिविल हॉस्पिटल भिजवाया. पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे. झबरेड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है. तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

रुड़की: हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और तीन साल के मासूम बच्ची की मौत हो गई. वहीं, दो साल का मासूम इस हादसे में घायल हो गया है. इस हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना गांव निवासी सोनू के यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे में किसी रिश्तेदार की मौत हो गई थी. सोनू बीते दिन अपनी पत्नी नाजमा और दो बेटियों के साथ बाइक से पुरकाजी गए थे, जहां से सोनू मंगलवार सुबह अपने घर वापस लौट रहे थे.
पढ़ें- कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व फौजी से ठगे ₹6 लाख, ट्रांसजेंडर बनकर पुलिस को देता रहा चकमा, आखिर पहुंचा जेल

बताया जा रहा है कि जैसे ही सोनू झबरेड़ा थाना क्षेत्र में बेहडेकी और माजरा गांव के बीच पहुंचे उनकी बाइक की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही बाइक सवार दंपति बच्चों के साथ नीचे गिर गए. इस हादसे में सोनू उनकी पत्नी नाजमा और उनकी एक तीन वर्षीय बच्ची नमरा की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही उनकी दो साल की बच्ची को भी चोटें आई हैं.
पढ़ें- Fake Teacher News: लक्सर में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, दरगाहपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में था तैनात

बताया गया है कि हादसा होने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई करते हुए सभी शवों को रुड़की सिविल हॉस्पिटल भिजवाया. पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे. झबरेड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है. तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.