ETV Bharat / state

उत्तराखंडी परिधान ने दिलाई जीत, पूजा बनीं दीवा मिसेज इंडिया - काजल माटा मिसेज क्लासिक

हरिद्वार में एक फैशन शो का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में उत्तराखंडी परिधान का प्रदर्शन भी किया गया. प्रतिभागी ने दीवा मिसेज इंडिया का खिताब जीता.

contestant-won-the-title-of-diva-mrs-india-by-wearing-uttarakhandi-apparel-at-the-fashion-show
उत्तराखंडी परिधान पहन कर फैशन शो में उतरी प्रतिभागी
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:26 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के कल्चर को बढ़ावा देने और महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हरिद्वार में एक फैशन शो का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में खासबात ये रही की जिस महिला ने ये खिताब जीता उसने उत्तराखंड की नथ और परिधान में अपनी प्रस्तुति पेश की. कार्यक्रम में उत्तराखंड की प्रतिभागी पूजा गुप्ता ने दीवा मिसेज इंडिया का खिताब जीता. वहीं मिस इंडिया का खिताब उड़ीसा की नेहा और इंदौर की प्रतिभागी काजल माटा ने मिसेज क्लासिक का खिताब जीता.

contestant won the title of Diva Mrs. India by wearing Uttarakhandi apparel at the fashion show
उत्तराखंडी परिधान पहन कर फैशन शो में उतरी प्रतिभागी

इस फैशन शो का आयोजन हरिद्वार के एक निजी होटल में किया गया था. कार्यक्रम में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों से आई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि राजेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर की. कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री शफाक़ नाज व टैरो कार्ड स्पेशलिस्ट मोनिका बंसल जज के रूप में मौजूद रहीं.

उत्तराखंडी परिधान ने पूजा को दिलाया खिताब.

पढ़ें- धन सिंह रावत ने रामनगर को दी सौगात, दुग्ध शीतल केंद्र एवं सीसी रोड का किया लोकार्पण

जीत के बाद पूजा ने कहा की उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि वो इस खिताब को जीतने में कामयाब रहीं. पूजा ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंडी परिधान पहनकर स्टेज पर परफॉर्म किया. जिसके लिए वे काफी गौरवान्नित महसूस कर रही हैं.

हरिद्वार: उत्तराखंड के कल्चर को बढ़ावा देने और महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हरिद्वार में एक फैशन शो का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में खासबात ये रही की जिस महिला ने ये खिताब जीता उसने उत्तराखंड की नथ और परिधान में अपनी प्रस्तुति पेश की. कार्यक्रम में उत्तराखंड की प्रतिभागी पूजा गुप्ता ने दीवा मिसेज इंडिया का खिताब जीता. वहीं मिस इंडिया का खिताब उड़ीसा की नेहा और इंदौर की प्रतिभागी काजल माटा ने मिसेज क्लासिक का खिताब जीता.

contestant won the title of Diva Mrs. India by wearing Uttarakhandi apparel at the fashion show
उत्तराखंडी परिधान पहन कर फैशन शो में उतरी प्रतिभागी

इस फैशन शो का आयोजन हरिद्वार के एक निजी होटल में किया गया था. कार्यक्रम में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों से आई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि राजेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर की. कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री शफाक़ नाज व टैरो कार्ड स्पेशलिस्ट मोनिका बंसल जज के रूप में मौजूद रहीं.

उत्तराखंडी परिधान ने पूजा को दिलाया खिताब.

पढ़ें- धन सिंह रावत ने रामनगर को दी सौगात, दुग्ध शीतल केंद्र एवं सीसी रोड का किया लोकार्पण

जीत के बाद पूजा ने कहा की उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि वो इस खिताब को जीतने में कामयाब रहीं. पूजा ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंडी परिधान पहनकर स्टेज पर परफॉर्म किया. जिसके लिए वे काफी गौरवान्नित महसूस कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.