हरिद्वारः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपने 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. उत्तराखंड की हॉट सीट हरिद्वार से कांग्रेस ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. प्रत्याशित घोषित होने के बाद हरिद्वार में उनके आश्रम पर सतपाल ब्रह्मचारी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया.
इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि मैं सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए यह सुनिश्चित करता हूं कि जिस तरह से कांग्रेस ने मुझ पर भरोसा जताया है. उनके भरोसे को टूटने नहीं दूंगा और 2022 विधानसभा चुनाव में हरिद्वार विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में जरुर जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चुनाव 2022: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, हरीश रावत को लेकर संशय बरकरार
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार सीट से प्रत्याशी मदन कौशिक के खिलाफ बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन 20 सालों में मदन कौशिक ने सिर्फ और सिर्फ हरिद्वार को नशा दिया है. मेरा प्रथम कर्तव्य व कार्य रहेगा कि हरिद्वार को नशा मुक्त किया जाए.
हरिद्वार सीटः 2022 के चुनाव में हरिद्वार विधानसभा सीट भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. कारण ये है कि उत्तराखंड निर्माण के बाद सभी चुनाव में यह सीट भाजपा की झोली में रही है. 2002 से इस सीट से निरंतर भाजपा की ओर से मदन कौशिक विधायक चुनते आ रहे हैं. मदन कौशिक निशंक, खंडूरी और त्रिवेंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं. वर्तमान में उनके पास भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का महत्वपूर्ण कार्यभार है.
2017 के जनादेश में भाजपा ने 70 में से 57 सीटों पर कब्जा किया. ऐसे में चार बार से निरंतर विधायक चुनते आ रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के लिए खुद और पूरी भाजपा के लिए हरिद्वार की सीट जीतना सम्मान की लड़ाई बन गई है.