ETV Bharat / state

6 सितंबर को कांग्रेस सेवा दल निकालेगी भाजपा की शव यात्रा - लक्सर न्यूज

कांग्रेस सेवा दल 6 सितंबर को लक्सर से रोशनाबाद (हरिद्वार) तक भाजपा सरकार की शव यात्रा निकाली जाएगी.

भाजपा की शव यात्रा
भाजपा की शव यात्रा
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 8:56 AM IST

लक्सर: कांग्रेस सेवा दल की ओर से 6 सितंबर की सुबह लक्सर से रोशनाबाद (हरिद्वार) तक भाजपा सरकार की शव यात्रा निकाली जाएगी. कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि भाजपा सरकार अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए अधिकारियों का शोषण कर रही है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि, कांग्रेस सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी खड़ंजा गांव में जिला कांग्रेस के महामंत्री सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हो रही कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मंगलौर कोतवाल यशपाल बिष्ट को अवैध रूप से हटाए जाने के खिलाफ कांग्रेस सेवा दल 6 सितंबर को 11:30 बजे लक्सर से पुलिस जिला मुख्यालय रोशनाबाद (हरिद्वार) तक भाजपा सरकार की शव यात्रा आयोजित करेगा.

प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सत्तारूढ़ सरकार ने अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए 1 सितंबर को मंगलौर कोतवाली में हुए प्रकरण के बाद कोतवाल यशपाल बिष्ट का ट्रांसफर रुड़की कर दिया था. लेकिन भाजपा कार्यकर्ता इससे भी खुश नहीं थे और उन्होंने रातों-रात यशपाल बिष्ट का ट्रांसफर रुड़की से देहरादून करवा दिया. जिससे मंगलौर के नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है. ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ अफसर का इस प्रकार स्थानांतरण किया जाना कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ें: किसान महापंचायत: सितारगंज से मुजफ्फरनगर रवाना हुआ किसानों का जत्था

कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट को अवैध रूप से हटाकर भाजपा सरकार ने एक कोतवाल के स्वाभिमान को कुचलने का कार्य किया है. जिसकी कांग्रेस सेवादल निंदा करता है और जिसके विरोध में कांग्रेस सेवा दल के स्वयं सेवक लक्सर से जिला पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद तक भाजपा सरकार की शव यात्रा आयोजित करेंगे. उन्होंने सभी कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं को शव यात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान किया.

लक्सर: कांग्रेस सेवा दल की ओर से 6 सितंबर की सुबह लक्सर से रोशनाबाद (हरिद्वार) तक भाजपा सरकार की शव यात्रा निकाली जाएगी. कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि भाजपा सरकार अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए अधिकारियों का शोषण कर रही है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि, कांग्रेस सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी खड़ंजा गांव में जिला कांग्रेस के महामंत्री सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हो रही कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मंगलौर कोतवाल यशपाल बिष्ट को अवैध रूप से हटाए जाने के खिलाफ कांग्रेस सेवा दल 6 सितंबर को 11:30 बजे लक्सर से पुलिस जिला मुख्यालय रोशनाबाद (हरिद्वार) तक भाजपा सरकार की शव यात्रा आयोजित करेगा.

प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सत्तारूढ़ सरकार ने अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए 1 सितंबर को मंगलौर कोतवाली में हुए प्रकरण के बाद कोतवाल यशपाल बिष्ट का ट्रांसफर रुड़की कर दिया था. लेकिन भाजपा कार्यकर्ता इससे भी खुश नहीं थे और उन्होंने रातों-रात यशपाल बिष्ट का ट्रांसफर रुड़की से देहरादून करवा दिया. जिससे मंगलौर के नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है. ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ अफसर का इस प्रकार स्थानांतरण किया जाना कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ें: किसान महापंचायत: सितारगंज से मुजफ्फरनगर रवाना हुआ किसानों का जत्था

कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट को अवैध रूप से हटाकर भाजपा सरकार ने एक कोतवाल के स्वाभिमान को कुचलने का कार्य किया है. जिसकी कांग्रेस सेवादल निंदा करता है और जिसके विरोध में कांग्रेस सेवा दल के स्वयं सेवक लक्सर से जिला पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद तक भाजपा सरकार की शव यात्रा आयोजित करेंगे. उन्होंने सभी कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं को शव यात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.