रुड़की: किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित चौधरी ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. प्रदेश की भाजपा सरकार ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर तानाशाही तरीके से शोषण करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है की भाजपा जब भी कोई कार्यक्रम करती है तो नियमों का उल्लंघन नहीं होता है. लेकिन कांग्रेस जब भी कोई कार्यक्रम करती है तो उसपर भाजपा सरकार मुकदमा दर्ज करा देती है.
बता दें कि, तीन दिन पहले कांग्रेस ने हरिद्वार में बेरोजगारों को लेकर परिकर्मा रैली निकाली थी. जिसमे कांग्रेस के 300 कार्यकर्ताओं पर कोरोना लॉकडाउन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया था. रैली में सुमित चौधरी और उनके दो सुरक्षा कर्मी भी शामिल थे. जिन्होंने पिस्टल लगाया हुआ था. जिसका एक वीडियो भी वायरल हो गया था. जिसके बाद सुमित चौधरी और उनके दोनों सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.
पढ़ें: विवादों में ऋषिकेश चिल्ड्रन होम सोसाइटी, उच्च शिक्षा मंत्री ने कही जांच की बात
सुमित चौधरी का आरोप है की भाजपा के खानपुर विधायक प्रणव सिंह हथियारों को लहराते है. रैली निकलते है तब भाजपा को दिखाई नहीं देता है. लेकिन जब कांग्रेस कोई कार्यक्रम करती है, तब उनपर मुकदमे दर्ज कर उन्हें परेशान करने का काम भाजपा की सरकार कर रही है.