हरिद्वार: राशन वितरण कार्यक्रम में अपने भाई और कई भाजपाई पार्षदों व कार्यकर्ताओं के साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के शिरकत करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. 25 मई को रामलीला भवन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में एक कोरोना पॉजिटिव भी शामिल हुआ था. हद तो तब हो गई जब मामले में जिला प्रशासन ने मंत्री मदन कौशिक को छोड़ते हुए बाकी 39 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा जहां भाजपाइयों के निशाने पर आ गया है, तो वहीं कांग्रेस ने सीधे मंत्री मदन कौशिक को क्वारंटाइन करने की मांग कर डाली है.
बता दें, पूरा विश्व कोरोना महामारी से जहां थम सा गया है. तो वहीं राजनीतिक रोटी सेंकने वालों के लिए ये किसी बड़े अवसर से कम नही. ऐसा ही इन दिनों हरिद्वार में देखने को मिल रहा है. दरअसल, बीती 25 मई को हरिद्वार के रामलीला भवन के सभागार में गरीबों और तीर्थपुरोहितों को राशन व दक्षिणा वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री व स्थानीय विधायक मदन कौशिक भी शामिल हुए थे. मंत्री मदन कौशिक के साथ उनके छोटे भाई मुकेश कौशिक व कई भाजपाई पार्षद और कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे.
पढ़े- लद्दाख में चीन-भारत तनाव के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे सवाल
दरअसल, जिस जगह ये कार्यक्रम आयोजित हुआ था, वहां राशन लेने के लिए एक कोरोना पॉज़िटिव भी पहुंचा था, बस यहीं से प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. जिला प्रशासन ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए मंत्री मदन कौशिक को तो क्लीन चिट दे दी, लेकिन उनके भाई मुकेश कौशिक और कई भाजपाई पार्षद के साथ कई कार्यकर्ताओं समेत 39 लोगों को होम क्वारंटाइन का आदेश दे दिया. वहीं, डीएम हरिद्वार के अनुसार पूरे मामले में एलआईयू, स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को देखते हुए कार्रवाई की गई है और मंत्री मदन कौशिक जब कार्यक्रम में पहुंचे तब तक कोरोना पॉज़िटिव मरीज वहां से जा चुका था. डीएम का यह बयान किसी के गले नही उतर रहा है.
पढ़े- टिहरी के दो गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, कोरोना संक्रिमितों का आंकड़ा पहुंचा 62
वहीं, इस पूरी घटना के बाद से तिलमिलाए भाजपाइयों ने जहां स्वास्थ्य विभाग को ही आड़े हाथों लेते हुए पूरे मामले की स्वास्थ्य महानिदेशक और सीएम त्रिवेंद्र से शिकायत करने की धमकी दी है, तो वहीं कांग्रेसियों ने भी सीधे सीधे मंत्री मदन कौशिक को भी होम क्वारंटाइन में रखने की मांग की है. भाजपाइयों के अनुसार, कई भाजपाई पार्षदों और कार्यकर्ताओं को जबरन होम क्वारंटाइन में डाला गया है, जबकि वे मौके पर ही नही थे. जिसकी शिकायत वे उच्च स्तर पर करेंगे. वहीं, कांग्रेसियों के अनुसार नियम सबके लिए बराबर हैं और मंत्री मदन कौशिक को क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए स्वयं क्वारंटाइन हो जाना चाहिए.