ETV Bharat / state

कांग्रेस ने आप और BJP के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- यशपाल आर्य पर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं - हरिद्वार ऋषिकेश ताजा समाचार टुडे

यशपाल आर्य पर अभद्र टिप्पणी मामले में कांग्रेस ने आप और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी को लेकर हरिद्वार और ऋषिकेश में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया.

Congress protest against AAP and BJP
कांग्रेस ने आप और बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 4:15 PM IST

हरिद्वार/ऋषिकेश: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उसको लेकर कांग्रेस ने हरिद्वार और ऋषिकेश में आप उत्तराखंड प्रभारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

हरिद्वार में कांग्रेसियों ने अम्बेडकर चौक से लेकर ज्वालापुर फाटक तक आप के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. साथ ही बीते दिनों उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में यशपाल आर्य के काफिले पर हुए हमले को लेकर बीजेपी सरकार का पुतला भी फूंका.

पढ़ें- यशपाल आर्य पर हमले की अरविंद पांडे ने की निंदा, कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता हैं दल बदलुओं से परेशान

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी के इशारे पर यशपाल आर्य और उनके बेटे पर हमला हुआ था. भाजपा सरकार के राज में खनन माफिया दलित नेताओं को निशाना बना रहे हैं. वहीं आप के नेता यशपाल आर्य को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वहीं ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने आप के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश में रेलवे रोड पर आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया का पुतला फूंका. उन्होंने कहा कि यदि आप नेताओं ने अपनी गलत बयानबाजी पर रोक नहीं लगाई तो कांग्रेस उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए स्वतंत्र है.

पढ़ें- विधानमंडल दल की बैठक में बनेगी कांग्रेस की रणनीति, शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने पर मंथन

नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर रॉय ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य के खिलाफ आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने जो अभद्र भाषा का प्रयोग कर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, वह बिल्कुल गलत है. आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपनी बड़बोली जुबान पर लगाम लगाने की जरूरत है. यदि आम आदमी पार्टी के नेता अपनी बदजुबानी को लेकर बाज नहीं आए तो कांग्रेस आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल ईंट का जवाब पत्थर से देगी.

हरिद्वार/ऋषिकेश: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उसको लेकर कांग्रेस ने हरिद्वार और ऋषिकेश में आप उत्तराखंड प्रभारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

हरिद्वार में कांग्रेसियों ने अम्बेडकर चौक से लेकर ज्वालापुर फाटक तक आप के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. साथ ही बीते दिनों उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में यशपाल आर्य के काफिले पर हुए हमले को लेकर बीजेपी सरकार का पुतला भी फूंका.

पढ़ें- यशपाल आर्य पर हमले की अरविंद पांडे ने की निंदा, कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता हैं दल बदलुओं से परेशान

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी के इशारे पर यशपाल आर्य और उनके बेटे पर हमला हुआ था. भाजपा सरकार के राज में खनन माफिया दलित नेताओं को निशाना बना रहे हैं. वहीं आप के नेता यशपाल आर्य को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वहीं ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने आप के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश में रेलवे रोड पर आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया का पुतला फूंका. उन्होंने कहा कि यदि आप नेताओं ने अपनी गलत बयानबाजी पर रोक नहीं लगाई तो कांग्रेस उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए स्वतंत्र है.

पढ़ें- विधानमंडल दल की बैठक में बनेगी कांग्रेस की रणनीति, शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने पर मंथन

नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर रॉय ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य के खिलाफ आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने जो अभद्र भाषा का प्रयोग कर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, वह बिल्कुल गलत है. आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपनी बड़बोली जुबान पर लगाम लगाने की जरूरत है. यदि आम आदमी पार्टी के नेता अपनी बदजुबानी को लेकर बाज नहीं आए तो कांग्रेस आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल ईंट का जवाब पत्थर से देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.