हरिद्वारः धर्मनगरी में सड़कों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. शहर भर में सड़कें तो खोद दी गई हैं, लेकिन उन्हें भरा नहीं गया है. जिससे सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. ऐसे में आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. जिसे लेकर अब कांग्रेस भी सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेसियों ने फावड़ा-कुदाल से सड़कों पर बने गड्ढे भरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
हरिद्वार में मेयर प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सड़कों पर बने गड्ढों से खफा होकर जमकर हंगामा किया. साथ ही शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने कहा कि मदन कौशिक बैठक कर अधिकारियों को गड्ढे भरने के निर्देश देते हैं, लेकिन गड्ढे जस के तस हैं. इन गड्ढों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं.
ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित होगी चौरासी कुटिया, कवायद तेज
वहीं, स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे होने से चलना दूभर हो गया है. विभागों में आपसी समन्वय न होने के कारण यह परेशानी खड़ी हो रही है. उन्होंने कहा कि एक विभाग गड्ढे भरता है तो दूसरा विभाग फिर से गड्ढे खोद देता है. बता दें कि शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को गड्ढे जल्द भरने के निर्देश दिए थे.