ETV Bharat / state

बदहाल सड़क को लेकर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा, फावड़ा-कुदाल लेकर भरे गड्ढे - मदन कौशिक

कांग्रेसियों और व्यापारियों का कहना है कि एक विभाग सड़क के गड्ढे भरता है तो दूसरा विभाग फिर से गड्ढे खोद देता है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

haridwar news
सड़क को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 5:49 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी में सड़कों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. शहर भर में सड़कें तो खोद दी गई हैं, लेकिन उन्हें भरा नहीं गया है. जिससे सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. ऐसे में आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. जिसे लेकर अब कांग्रेस भी सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेसियों ने फावड़ा-कुदाल से सड़कों पर बने गड्ढे भरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

सड़क को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन.

हरिद्वार में मेयर प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सड़कों पर बने गड्ढों से खफा होकर जमकर हंगामा किया. साथ ही शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने कहा कि मदन कौशिक बैठक कर अधिकारियों को गड्ढे भरने के निर्देश देते हैं, लेकिन गड्ढे जस के तस हैं. इन गड्ढों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित होगी चौरासी कुटिया, कवायद तेज

वहीं, स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे होने से चलना दूभर हो गया है. विभागों में आपसी समन्वय न होने के कारण यह परेशानी खड़ी हो रही है. उन्होंने कहा कि एक विभाग गड्ढे भरता है तो दूसरा विभाग फिर से गड्ढे खोद देता है. बता दें कि शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को गड्ढे जल्द भरने के निर्देश दिए थे.

हरिद्वारः धर्मनगरी में सड़कों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. शहर भर में सड़कें तो खोद दी गई हैं, लेकिन उन्हें भरा नहीं गया है. जिससे सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. ऐसे में आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. जिसे लेकर अब कांग्रेस भी सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेसियों ने फावड़ा-कुदाल से सड़कों पर बने गड्ढे भरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

सड़क को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन.

हरिद्वार में मेयर प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सड़कों पर बने गड्ढों से खफा होकर जमकर हंगामा किया. साथ ही शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने कहा कि मदन कौशिक बैठक कर अधिकारियों को गड्ढे भरने के निर्देश देते हैं, लेकिन गड्ढे जस के तस हैं. इन गड्ढों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित होगी चौरासी कुटिया, कवायद तेज

वहीं, स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे होने से चलना दूभर हो गया है. विभागों में आपसी समन्वय न होने के कारण यह परेशानी खड़ी हो रही है. उन्होंने कहा कि एक विभाग गड्ढे भरता है तो दूसरा विभाग फिर से गड्ढे खोद देता है. बता दें कि शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को गड्ढे जल्द भरने के निर्देश दिए थे.

Last Updated : Jul 4, 2020, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.